अयोध्या :गुलशन सिद्दीकी : अयोध्या प्रयागराज के बीच मरूई सहाय के पास स्थित बने मानवरहित क्रॉसिंग रेलवे फाटक के पास प्रयागराज से दिल्ली आ रही सुपर फास्ट रेलगाड़ी की चपेट में आने से मरूई सहाय निवासी 27 वर्षीय रहमत अली की दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है की यहां पर रेलवे फाटक ना होने से आए दिन यह घटनाएं होती रहती है। यह कोई नई बात नहीं है इसके पहले भी रेलवे फाटक ना होने से कई लोगों की मौत रेल की चपेट में आकर हो चुकी है।
वैसे देखा जाए तो इस गांव की आबादी लगभग 2,000 से ज्यादा है जिसके चलते रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए सुबह से लेकर रात 9:00 बजे तक लोगों का आना जाना लगा रहता है। रेलवे फाटक ना होने से लोगों में यह भय बना रहता है कि कौन सी गाड़ी धन-धन आती हुए आये और मुझे अपने मौत का शिकार बना ले गांव के लोगों का यही भी कहना है कि रेलवे फाटक बनाने को लेकर गांव वालों ने अपनी कई सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री, राज्यपाल, प्रधानमंत्री, तक कई बार अपना ज्ञापन भी दे दिया है लेकिन रेलवे प्रशासन कुंभकरण की नींद में अभी भी सोया है।रेलवे फाटक निर्माण को लेकर इस गांव के लोगों ने संपन्न हुए 2022 विधानसभा चुनाव का बहिष्कार भी किया था।
दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया
लेकिन इन गांव वालों की बदकिस्मती देखिए कि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी अभी तक कोई भी पार्टी का विधायक व क्षेत्रीय नेता इनका दुख दर्द जानने नहीं आया। बताते चलें यह पूरा मामला मरूई सहाय बीकापुर क्षेत्र के अंतर्गत का है। मृतक रहमत अली पुत्र सफदर अली अपनी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के बाद घर की तरफ से वापस आ रहा था की रेलवे फाटक के पास जैसे ही साइकिल पर गेहूं की बोरी रखकर रेलवे फाटक क्रास कर रहा था तभी वह दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया और दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस उसको 200 मीटर तक घसीटते हुई ले गई जिसके चलते उसके शरीर छत बिछड़ हो गए।
घटित इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने रेलवे प्रशासन पर अपना रोष व्यक्त किया है घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने अपनी बातों को रखते हुए बताया की विगत कई वर्षों से इस गांव में रेलवे फाटक ना होने से आए दिन घटनाएं घटती रहती है और हम रेलवे प्रशासन से और सरकार से मांग करते हैं की यहां पर बहुत ही जल्द एक रेलवे क्रॉसिंग फाटक का निर्माण किया जाए। जिससे कि इन घटनाओं से बचा जा सके और अपनी जान माल की सुरक्षा की जा सके।
Read More : हत्या का हथियार चुराकर भाग गया हनुमान! क्या कोर्ट में हाजिर होगें हनुमान ?