Saturday, August 2, 2025
Homeवायरलमरे लोगों को भी जिंदा करता है ये डॉक्टर, फिर भी यकीन...

मरे लोगों को भी जिंदा करता है ये डॉक्टर, फिर भी यकीन नहीं तो ये देख लीजिए

सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल होता हुआ देखने को मिल जाए, कौन जानता है। हर स्कोल के बाद सोशल मीडिया पर कुछ नया और अलग देखने को मिल ही जाता है। कभी हंसाने वाला पोस्ट तो कभी हैरान करने वाला पोस्ट सामने आता है। कभी ऐसा पोस्ट दिख जाता है जिसे देख लोगों को गुस्सा आ जाता है तो कभी कुछ और वायरल होता हुआ देखने को मिल जाता है। आप अगर सोशल मीडिया पर हैं तो फिर आपने भी एक से बढ़कर एक वायरल पोस्ट देखे होंगे। अब उस लिस्ट में एक और वायरल पोस्ट जोड़ने का समय आ गया है। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।
@VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया
@VishalMalvi_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो फोटो देखी उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @VishalMalvi_  नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘डॉक्टर मुन्ना तिवारी।’ खबर लिखे जाने तक पोस्ट को 11 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। फोटो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – अब ये किसने लिख दिया। दूसरे यूजर ने लिखा- क्यों मरे मुर्दे उखाड़ रहे हो, शांति से मरे पड़े रहने दो सबको। तीसरे यूजर ने लिखा- गुजरात में ये सब। चौथे यूजर ने लिखा – काला जादू करता होगा। पांचवें यूजर ने लिखा- मुन्ना भाई की ऊपर तक पहुंच है।

https://x.com/VishalMalvi_/status/1947649899689832652

मरे हुए इंसान को किया जाता है जिंदा

अभी हम जिस पोस्ट की बात कर रहे हैं उसमें एक बोर्ड की फोटो है। वो एक डॉक्टर का बोर्ड है जिस पर उसका नाम, पता और साथ में यह भी लिखा हुआ है कि वो किन चीजों का इलाज कर सकता है। डॉक्टर का नाम मुन्ना तिवारी है और साथ में उनकी फोटो भी लगी हुई है। मगर हैरानी करने की बात वो एक लाइन है जो डॉक्टर के नाम के बिल्कुल नीचे लिखी हुई। उस बोर्ड पर नाम के नीचे लिखा हुआ है, ‘मरे हुए इंसान को जिंदा किया जाता।’ अब ये उसी ने लिखवाया है या इसके पीछे का क्या कारण है, वो तो नहीं पता मगर इसी लाइन के कारण फोटो वायरल हो रही है। ऐसा भी हो सकता है कि मजाकिया तौर पर किसी ने फोटो बनाकर पोस्ट किया हो जो वायरल हो गया।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। avp24news किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

read more : उपराष्ट्रपति धनखड़ के इस्तीफे के बाद कौन संभालेगा राज्यसभा का चार्ज ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments