Friday, September 20, 2024
Homeदेशफिर सक्रिय मोर के शिकारी ,मृत मोर के साथ पकड़ा गया शिकारी

फिर सक्रिय मोर के शिकारी ,मृत मोर के साथ पकड़ा गया शिकारी

झालावाड़ : हरिमोहन चोडॉवत : झालावाड़ जिले की डग थाना पुलिस, एवम् फॉरेस्ट विभाग ने ,संयुक्त कार्यवाही करते हुए,दो शिकारियों के पास से, तीन मृत मोर सहित एक घायल मोर को, पकड़ने में, सफलता हासिल की।डग रेंज अधिकारी दीपेश चौधरी ने बताया की दिनांक छ मई को संध्या के समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की ,ग्राम डोबडा में किसी कृषक की खेती पर,दो शिकारियों ने तीन मोर को मार दिया,एवम् एक घायल अवस्था में हैं।

जिस पर डग पुलिस एवम फॉरेस्ट विभाग ने ,संयुक्त कार्यवाही करते हुए,ग्राम डोबड़ा पहुंच, कृषक मान सिंह पिता पूर सिह की कृषि भूमि से ,दो शिकारि,जेबुर ,पिता ईश्वर लाल,उम्र49वर्ष,जाति, बैल पहाड़ी ,ग्राम चिंगवा,गुना।एवम् एक नाबालिक, निवासी डग ,जाति पारदी।को गिरफ्तार कर ,उनके पास से ,तीन मोर मृत अवस्था में ,एवम एक घायल मोर को,अपने कब्जे में लिया। जिसको ग्राम सरपंच गोविंद सिंह एवम ग्रामीणों की मदत से डग रेंज पर लेकर आए।जहा डॉक्टर जितेंद्र कनाड़े को बुलाकर घायल मोर का उपचार करवाया।,मृत अवस्था में तीनो मोर का सुबह पोस्ट मार्डम कर खुलासा किया जाएगा ।

घायल मोर को कुत्ते ने काटा

वही ग्रामीण. ने भी कहा की मोर को पहले ही किसी ने घायल किया है.अब वह कौन है यह तो जांच का विषय है. इस पर वन विभाग और पुलिस की सयुंक्त टीम जांच करेगी। ग्रामीणो ने यहाँ भी बताया की खूंखार कुत्ते आये दिन किसी न किसी को अपना शिकार बना लेते हैं.मोर की यह घटना बांदा नगर के मवाई ग्राम की हैं।

11 शिकारियों को भेझा गया था जेल

ग्रामीणो का कहना हैं की इस गांव मई काफी मोर और हिरन भी हैं. आए दिन शिकारी इन क्षेत्रों मई आतें रहतें है.कुछ दिन पहले काले हिरन का शिकार कुछ शिकारी कर रहे थे। जिसके बाद 11 शिकारियों को पकड़ कर जेल भेज दिया गया था.और साथ मई एक हिरन भी बरामद हुआ. एक महीने पहले तिंदवारी थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया था.

Read More : खौफनाक सड़कों पर मौत का तांडव, पिछले 5 साल में इतने लोगों ने गंवाई जान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments