सिद्धार्थनगर : अभिलाष मिश्रा : सिद्धार्थनगर ज़िले की सदर थाने की पुलिस और एस ओ जी पर 50 वर्षीय महिला को गोली मारने का आरोप मृतिका के परिजनों ने लगाया है। गोली लगने से महिला की मौके पर मौत होगई। मृतका का नाम रोशनी है। मामला सदर थाना क्षेत्र के इस्लामनगर कोड़रा का है। घटना के बाद कोड़रा गाँव और ज़िला चिकित्सालय पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में पुलिस का कोई भी बड़ा अधिकारी जिलाचिकित्सालय और घटनास्थल पर नही पहुँचे है। और ना ही फ़ोन उठा रहे है।
घटना के बारे में मृतका के परिजनों ने बताया कि रात 10 बजे पुलिस और एस ओ जी की टीम उनके घर आई और टोर्च के रोशनी कर घर मे सो रहे उनके भाई अब्दुल रहमान को उठाया और अपने साथ लेकर जाने लगे इस पर उनकी मां रोशनी ने इन लोगों का विरोध किया और ले जाने की वजह पूछने लगी
इस पर उसके भाई को उठाने आए पुलिस वाले गोली मारने की धमकी देने लगे और जब उनकी मां उनके भाई को पकड़कर पुलिस वालों से छुड़ाने की कोशिश कर रही थी तो पुलिस वालों ने उन पर गोली चला दी और उनके भाई को लेकर चले गए परिजनों के अनुसार खून में लथपथ अपनी मां को लेकर वह जिला चिकित्सालय पहुचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी परिजनों का कहना है कि उन्हें या उनके परिवार को यह नहीं पता कि पुलिस वाले किस जुर्म में उनके भाई को गिरफ्तार करने आए थे जबकि वे सभी लोग आज ही मुंबई से गांव अपनी बहन की शादी करने के लिए आए हैं।
डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया…
Read More : गाना बजा और आउट ऑफ कंट्रोल हो गए JDU विधायक गोपाल मंडल, दे दिया फ्लाइंग किस
जिलाचिकित्सालय के डॉक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि 11 बजकर 25 मिनेट पर ये महिला आई है। जिस की मृत्यु होगई है। परिजनों का कहना है की इस को गोली लगी है। इस कि पुष्टि एक्सरे और अन्य परीक्षण के बाद ही हो सकेगीं।