अयोध्या :अयोध्या के कोतवाली के चांदपुर मे एक इलेकट्रिक दुकान पर बैठी युवती से कटर मांगने के बहाने आये बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े सोने की चैन छीन लिया और जबतक पीड़ित युवती ने गुहार लगाई कि लुटेरे फ़ैजाबाद की तरफ भाग निकले!घटना की सूचना पर सीओ सतेन्द्र भूषण तिवारी ने मौके पर जाकर जाँच किया और पुलिस को जल्द घटना के खुलासे का आदेश दिया हैं!सरेआम और दिन दहाड़े घटना को अंजाम देने वाले लुटेरों ने नवागत कोतवाल को चुनौती दी है !
नगर पंचायत से सटा अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर स्थित चांदपुर मोहल्ले मे राजितराम वर्मा की किसान इलेक्ट्रीक वर्क्स के नाम से दुकान संचालित हैं ! सुबह ग्यारह बजे के करीब दुकान पर उनकी लड़की पुष्प लता बैठी थी कि एक दो युवक बाइक से आये इसमें एक युवक बाइक स्टार्ट किये सड़क पर खड़ा था और दूसरा उक्त दुकान पर जाकर कटर मांगने लगा ज़ब युवती ने उसे बताया कि कटर नहीं है कि इतने मे लुटेरा उसके गले की चैन छीनकर भाग निकला ! पीड़िता ने बताया कि चैन 13 ग्राम की थी ! सीओ ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए टीम गठित क़ी गयी हैं जल्द खुलासा हो जायेगा।
कानून व्यवस्था की खोल रहा है पोल:
ऐसी फिल्में चोरों की मदद ही करती हैं। अभी हाल ही में एक वृद्ध महिला को दिनदहाड़े एक चोर ने लूट लिया। इस समय उस लूट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही यह वीडियो कानून व्यवस्था की पोल भी खोलता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह घटना कहीं और की नहीं, बल्कि गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की है।
लोग उठा रहे प्रशासन पर उंगली:
अभी हाल में ही गुजरात के अहमदाबाद में हैरान कर देने वाला मामला देखा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के आनंद नगर में एक युवक ने एक बुजुर्ग महिला से दिनदहाड़े ही सोने की चेन लूट ली। इस घटना के बाद शहर में हडकंप मचा हुआ है। लोग प्रशासन पर उंगली उठा रहे हैं कि जब राजधानी का यह हाल है तो प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में क्या हालत होगी।
Read More : अयोध्या में दंगे की साजिश, मस्जिदों के सामने फेंकी आपत्तिजनक पोस्टर, चीजें, 7 गिरफ्तार