Sunday, December 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशशाहजहांपुर में युवती को भगा ले गया दरोगा, जानिए पुरा मामला क्या...

शाहजहांपुर में युवती को भगा ले गया दरोगा, जानिए पुरा मामला क्या है?

शाहजहांपुर : शाहजहांपुर में एक महिला ने थाने के दरोगा पर बेटी को भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता कई बार थाने गई, लेकिन वहां पर उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 2 दिन से SP ऑफिस के चक्कर काट रही है, लेकिन यहां पर पीड़िता किसी अधिकारी से नहीं मिल सकी। बीते गुरुवार को भी पहले पीड़िता SP के आवास पर गई। वहां से उसको SP ऑफिस भेज दिया गया, लेकिन यहां आकर फिर से उसको निराश होकर करीब 60 किमी दूर वापस घर जाना पड़ा। वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस मामले की जानकारी होने से इनकार कर रहे हैं।

बता दें, खुदागंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने बताया, उसकी बड़ी बेटी को करीब 8 महीने पहले ससुरालवालों ने पीटकर घर से निकाल दिया था। थाने में शिकायत की तो एक दरोगा ने ससुरालवालों से समझौता कराकर बेटी को ससुराल वापस भेज दिया था। आरोप है, करीब 15 दिन पहले वही दरोगा घर पर आया। उसने बेटी के बारे में हालचाल पूछा, तभी उसकी नजर छोटी बेटी पर पड़ गई और उसकी नियत खराब हो गई।

आरोप है, दरोगा ने पड़ोस के एक युवक को लालच देकर मोबाइल छोटी बेटी के पास पहुंचवाया। उसके बाद से दरोगा छोटी बेटी से बात करने लगा। आरोप है, 7 अप्रैल को दरोगा छोटी बेटी को भगा ले गया। जब पीड़िता थाने पहुंची तो थाना प्रभारी ने कहा कि लड़की का पता लगाओ। जब बेटी नहीं मिले तो आना रिपोर्ट लिखी जाएगी।

दरोगा पर पीड़ित महिला का आरोप

12 अप्रैल को जब पीड़ित महिला थाने में दरोगा के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पहुंची तो थाना प्रभारी ने दरोगा से कहकर बेटी को थाने बुलवा लिया। बेटी ने थाना प्रभारी के सामने कहा कि उसको मोबाइल दरोगा ने दिया था और उसको दरोगा ही भगाकर ले गया था। दरोगा को फंसता देख और खाकी को बदनाम होने से बचाने के लिए थाना प्रभारी ने बेटी के अनपढ़ साबित होने का फायदा उठाकर उसी दिन तहरीर से दरोगा का नाम हटाकर किसी अजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। उसके फौरन बाद पुलिस ने बेटी को मेडिकल के लिए भेज दिया। आरोप है कि पुलिस ने बेटी से मिलने नहीं दिया।

पीड़िता थाने में तहरीर लेकर पहुंची तो वहां पर तहरीर में दरोगा का नाम देखकर थाना प्रभारी ने दरोगा का नाम हटा दिया। बीते बुधवार को दरोगा की करतूत की शिकायत करने के लिए पीड़ित महिला SP ऑफिस आई थी। पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी वह किसी अधिकारी से मिल नहीं पाई। बीते गुरुवार को करीब 60 किलोमीटर दूर से SP से गुहार लगाने आई पीड़िता को जब SP नहीं मिले तो वह उनके आवास पर पहुंच गई।

वहां पीड़िता से कहा गया कि SP साहब ऑफिस पहुंचे हैं। पीड़िता जब SP ऑफिस आई तो वहां उसको कई घंटे इंतजार करना पड़ा, लेकिन कई घंटे तक इंतजार करने के बाद भी पीड़िता किसी भी अधिकारी से नहीं मिल सकी। सीओ तिलहर अरविंद कुमार ने बताया, एक लड़की भागी थी। उसकी मां ने थाने में तहरीर दी थी। उसकी तहरीर के आधार पर एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं दरोगा पर भगा ले जाने के आरोप की जानकारी नहीं है।

Read More: बुलंदशहर में अंबेडकर जयंती पर युवकों ने शराब के ठेकों में लगा दी  आग ,जानिए पूरा मामला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments