कोटा : अशोक गुर्जर : कोटा के बहुचर्चित हिस्ट्रीशीटर देवा गुर्जर हत्याकांड मामले को लेकर समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी की और दोषियों के खिलाफ फांसी पर लटकाने और सीबीआई से जांच की मांग की मांग की।निवाई में गुर्जर समाज के लोगों द्वारा सेदरिया सरपंच कानाराम गुर्जर के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी और तहसीलदार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में दोषियों को फांसी पर लटकाने परिवार को आर्थिक सहायता देने और हत्या प्रकरण को लेकर सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।समाज के लोगों ने हत्या प्रकरण में बड़े राजनेता का हाथ होने का अंदेशा जताया है।गई इस अवसर पर पप्पू बैंसला देवा गुर्जर, सुरेश बैंसला, लक्की हरसाना, श्रवण गुर्जर, बसराम सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
देवा डॉन बनने की चाहत में अपराध के दलदल में धंसता चला गया
अप्रेल के पहले सप्ताह में चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. दूध बेचने का काम करने वाला देवा गुर्जर बड़ा डॉन बनने की चाहत में धीरे-धीरे अपराध के दलदल में धंसता चला गया था. इसके कारण उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज होते गये. देवा गर्जुर की क्राइम हिस्ट्री को देखते हुये बाद में कोटा के आरकेपुरम थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खोली गई. देवा सोशल मीडिया में खासा चर्चित था.
देवा की हत्या के बाद कोटा में मच गया था बवाल
आरकेपुरम थाने का हिस्ट्रीशीटर रहे देवा गुर्जर की हत्या में मुख्य भूमिका उसके खास साथी बाबू की रही है. देवा गुर्जर की हत्या के बाद कोटा में बवाल मच गया था. वहीं देवा के गांव बोराबास में भी तनाव फैल गया था. देवा की हत्या के बाद उसके समर्थकों ने बोराबास में रास्ता जाम करके रोडवेज बस को आग के हवाले कर दिया था. दूसरी तरफ कोटा में भी उसके समर्थकों की पुलिस से झड़प हो गई थी. इसके कारण उनको लाठीचार्ज करके खदेड़ना पड़ा था.
Read More : प्रयागराज : ससुराल वालों से तंग आकर व्यक्ति ने लगाई फांसी