Friday, September 20, 2024
Homeउत्तर प्रदेशखौफनाक सड़कों पर मौत का तांडव, पिछले 5 साल में इतने लोगों...

खौफनाक सड़कों पर मौत का तांडव, पिछले 5 साल में इतने लोगों ने गंवाई जान

बरेली : बरेली मंडल के बरेली सड़कों ,गंवाई पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर की सड़कों पर सफर करते वक्त काफी सावधानी बरतने की जरूरत है. क्योंकि, यहां की खूनी सड़कों ने पांच वर्ष में 6600 राहगीरों की जिंदगी छीन ली है. इस दौरान 13379 सड़क दुर्घटना (एक्सीडेंट) हुई हैं. हादसों में हजारों लोग घायल हुए हैं. मगर, प्रशासनिक और परिवहन विभाग के अफसरों ने हादसों और उनमें होने वाली मौतों को पहले की वर्षों की अपेक्षा काफी कम बताया है.

जानें किस साल कितने सड़क हादसे हुए

बरेली मंडल में वर्ष 2017 में 3044 एक्सीडेंट हुए हैं. इसमें 1309 लोगों की जान चली गई, जबकि 2018 में 2837 एक्सीडेंट में 1311 की मौत हुई, वर्ष 2019 में 3018 एक्सीडेंट में 1555, वर्ष 2020 में 2084 एक्सीडेंट में 1140 और वर्ष 2021 में 2396 एक्सीडेंट में 1285 लोगों की जान चली गई है. हालांकि, इसमें वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में कोरोना के कारण वाहनों का संचालन कम हुआ था. इसलिए भी एक्सीडेंट में कमी आने की संभावनाएं जताई जा रही है.

कमिश्नर ने कहा तुरंत दूर करें रोड की खामियां

सड़क हादसों को रोकने के लिए कमिश्नर आर.रमेश कुमार ने सड़क किनारे दुर्घटना बाहुल्य स्थलों (ब्लैक स्पॉट) पर संबंधित बोर्ड सांकेतिक आदि को प्रमुखता से लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि, पुलिस, पीडब्ल्यूडी और परिवहन विभाग के अफसर सड़कों पर सर्वे कराकर यातायात मानक अनुसार कमियां मिलने पर तुरंत दुरुस्त करें. स्कूल बसों की नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए. पुरानी जर्जर, बिना फिटनेस की कोई भी बस संचालित ना हो. दुर्घटना में घायलों को अस्पताल ले जाने एवं सहायता करने वालों को गुड सेमेरिटन पुरस्कार देने की बात कही .

कमिश्नर ने कहा कि, माननीय सर्वोच्च न्यायालय गंवाई , केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाना आवश्यक है. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के कार्य करने की बात कही. आईजी रमित शर्मा ने स्कूली बच्चों को लाने ले जाने वाले वाहनों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए.ए सएसपी रोहित सिंह सजवाण ने वाहन चालकों के सत्यापन (वेरिफिकेशन) के कार्य के बारे में जानकारी दी.

बरेली मंडल के बरेली, पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर जनपदों में एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक 96,288 वाहन चालकों ने ट्रैफिक नियमों को गंवाई तोड़ा है. इनके चालान किए गए हैं. इसमें हेलमेट ना पहनने के कारण 72,202, सीट बेल्ट न लगाने पर 13,623, ओवर स्पीड में 563, मोबाइल लगाकर ड्राइविंग करने पर 10,42, गलत दिशा में वाहन संचालन पर 8560 का चालान किया गया है.

Read More : नींबू के चक्कर में निलंबित हो गए जेल के सुपरिटेंडेंट

208 के ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल

परिवहन विभाग ने एक साल में वाहन संचालन में लापरवाही पर 208 वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस कैंसिल किए हैं. इस अवधि में परिवहन विभाग ने हेलमेट ना पहनने पर 17,977, सीट बेल्ट न लगाने पर 5516, पीयूसी चालान 1035, रिफ्लेक्ट पर 731, ओवर स्पीड में 1557 और बिना डीएल पर 1530 का चालान किया गया है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments