Saturday, April 5, 2025
Homeअमेठीदंबगों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाई आग, गाड़ी...

दंबगों ने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में लगाई आग, गाड़ी जल कर हुई खाक

अमेठी : सरवर अली : आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानि ने अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंची है। लेकिन स्मृति ईरानि की इस क्षेत्र में दबंगों का खौफ इतना बड़ गया है कि अब लोगों को दबंगों का डर सताने लगा है। बात करे प्रदेश की कानुन व्यावस्था की तो सरकार लगातार इन अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी है। लेकिन दबंग है अपने काम से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर जनपद अमेठी में दंबगों ने घर के बाहर खड़ी पल्सर गाड़ी में आग लगा दी।और देखते देखते ही गाड़ी जल कर खाक हो गई।

दरअसल देर रात घटी घटना में पीडि़त ने गाड़ी में आग लगाने वाले अपने पड़ोसियों को भागते हुए देखा। पीडि़त ने घटना के समय देर रात डायल 112 व चौकी को सूचना दी। साथ ही पीडि़त ने थाने पर लिखित शिकायत कर घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर  उचित कार्यवाही का भरोसा दिया ।

सोमवार से खुलेंगे प्राथमिक विद्यालय, इन नियमों का करना होगा पालन

दरगाह थाना अंतर्गत आसोम चौराहा स्थित आरोहुल फूडस प्राइवेट लिमिटेड मिल स्थित है। मिल में रोज की तरह रविवार देर रात मजदूर काम कर रहे थे। तभी मिल परिसर के अंदर से ही आग की लपट उठने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने मिल को अपने आगोश में ले चुका था।

आग लगने की सूचना पर दरगाह थाना, देहात कोतवाली व नगर कोतवाली की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। सूचना पर पहुंचे दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं बढ़ती आग की लपट को देखते हुए नानपारा की भी फायर बिग्रेड गाड़ी को बुलाया गया। बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका।आग पर काबू पाने के लिए गोंडा से भी दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। कई बार गाड़ियां पानी भरकर आग पर काबू पाने में जुटी रही।

Read More : भीषण चक्रवाती तूफान में तब्‍दील हुआ ‘असानी’ , यहां मचाएगा तांडव..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments