Sunday, April 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदूल्हे को दुल्हन से नहीं ,दहेज से प्यार, जानिए क्या है पूरा...

दूल्हे को दुल्हन से नहीं ,दहेज से प्यार, जानिए क्या है पूरा मामला

रामपुर : सुरेश कुमार : दुल्हन ही दहेज है अक्सर यह स्लोगन समाज में अच्छा मैसेज देने के लिए जगह जगह लिखें जरूर देखे होंगे आपने ,मगर ठीक इसके उलट रामपुर में दहेज से प्यार और दुल्हन को नजरअंदाज करने की एक ऐसी ही घटना सामने आई है जी हां ऐसा ही कुछ मामला हुआ है उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर मे जहां पर नवविवाहिता को उसके पति ने छोड़ दिया है लेकिन उसने दुल्हन पक्ष की ओर से मिले दान दहेज पर पूरी तरह से कब्जा जमा लिया है, आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला,,,,,

जनपद रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र निवासी चंद्रपाल सिंह ने अपनी बेटी की शादी 4 महीने पहले बड़ी खुशी के साथ की थी और अपनी हैसियत से बढ़कर उसने दान दहेज देकर बेटी को शाहबाद थाना क्षेत्र के शिवा के साथ विवाह कर विदा किया था लेकिन कुछ दिन के बाद दोनों पति पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई मनमुटाव का कारण जानकर चंद्रपाल सिंह के पैरों तले से जमीन खिसक गई पता चला कि उसकी बेटी का गणेश नाम के एक युवक के साथ शादी के पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था

जुदाई और वेवफा की कहानी

शिवा को अपनी पत्नी का किसी और के साथ प्रेम प्रसंग, नागवार गुजरा जिसके बाद वह उसे उसके प्रेमी के घर छोड़ आया फिर यहीं से शुरू हुई मिलन, जुदाई और वेवफा की कहानी। अक्सर ऐसी कहानियां फिल्मों में ही देखने को मिलती है लेकिन यहां पर 3 जिंदगियों के बीच में वक्त ने ऐसा ताना बाना बुना कि एक तरफ तो पति पत्नी एक दूसरे से जुदा हुए तो वही प्रेमी और प्रेमिका सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए।

इन सब के बीच दिलचस्प बात यह रही कि शिवा ने अपनी पत्नी को तो उसके प्रेमी के घर छोड़ दिया लेकिन शादी के दौरान मिला दहेज अपने कब्जे में ले लिया। युवती के पिता चंद्रपाल इसी बात से खासा मायूस थे की उनके पूरे समाज में उसकी बेज्जती होने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रही । लेकिन इसके बाद जो उसने खून पसीना बहा कर बेटी को दहेज दिया था वह शिवा किसी हाल में छोड़ने के लिए तैयार नहीं है जबकि चंद्रपाल चाहता है कि उसका बेटी को दिया हुआ दान दहेज वापस मिल जाए ताकि वह अपनी दूसरी बेटी की भविष्य में होने वाली शादी में इस्तेमाल कर सकें।

Read More : एंटी करप्शन टीम ने किया घूसखोर लेखपाल को गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments