Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसमाधान दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता...

समाधान दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की फरयादें

संभल : सरफराज अंसारी : चन्दौसी कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने सुनी जनता की फरयादें।और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। आपको बता दें कि आज जनपद संभल की चंदौसी कोतवाली परिसर में आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी संभल मनीष बंसल एवं पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा पहुंचे। और वहां पहुंचकर जनता की फरियादें सुनी।

समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस में पुलिस विभाग के अधिकारी एवं तहसील के कर्मचारी व नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजकुमार उपस्थित रहे। इस दौरान वहां पर जनता की समस्याओं को सुना गया। और उनके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया। साथ ही मीडिया से वार्ता करते हुए बताया जिलाधिकारी ने बताया कि जल निगम के द्वारा पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों को 10 दिन के अंदर सही करने के अधिशासी अधिकारी राजकुमार को निर्देश दिए साथ ही शहर के अंदर की गलियों को भी अगले 20 दिनों में सही करने की बात कही ।

डीएम, एसपी ने फरियादियों की सुनी शिकायतें

मैनपुरी जनपद के थानों में शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने जनता की शिकायतें सुनकर निराकरण का भरोसा दिया। समाधान दिवस में जमीनी विवाद से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक आईं। थाना एलाऊ में डीएम अविनाश कृष्ण व एसपी अशोक कुमार ने जनता की शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कि समाधान दिवस में आई शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया जाए, नहीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बड़े सवाल खड़े हो रहे

कुल मिलाकर जिस तहसील दिवस को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं उसको एटा जिला प्रशासन ने तमाशा बनाकर रख दिया है. बड़े अधिकारी तहसील दिवस में पहुंचे ही नहीं हैं. उनकी नेम प्लेट लगी कुर्सी खाली पड़ी रही. विधायक पहुंचे तो उन्हें अपनी कुर्सी ही नहीं मिली तो वे भड़क गए.

विधायक के आरोपों से साफ लग रहा है कि एटा प्रशासन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. जब सत्ताधारी दल का विधायक ही भरी तहसील में सबके सामने अधिकारियों से कहे कि तुम डकैती डाल रहे हो, तुम्हारे लेखपाल और कानूनगो डकैती डाल रहे हैं तो फिर इसकी गंभीरता को समझा जा सकता है. क्या योगी सरकार का जीरो टॉलरेंस का फॉर्मूला एटा में लागू नहीं होता है? ये एक प्रश्न है.

Read More :  क्या यूपी में लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड? जानिए क्या बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments