समाजवादी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले एक और लिस्ट जारी की है. शुक्रवार को जारी हुई सपा ने आठ उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें तीन मुस्लिम, तीन अनुसूचित जाति और दो सामान्य उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. एसपी कासगंज जिले के पटियाली विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती नादिरा सुल्तान, बदायूं से रईस अहमद, सीतापुर जिले से सिधौली हरगोबिंद वर्गाब, मलिहाबाद से सुशीला सरोज, मोहनलालगंज से अंबरीश पुष्कर और कानपुर विधानसभा क्षेत्र से मोहम्मद सिकंदरा। कानपुर कैंट ने रूमी बांदा से श्रीमती मंजुला सिंह को प्रत्याशी बनाया है.
Read More सपा और रालोद के संयुक्त अभियान में देरी, बिना वजह अखिलेश को दिल्ली में किसने रोका?
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 28, 2022