Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशसपा नेता गौरव जैन ने वोटर आईडी के फार्म जमा करवाये, बूथ...

सपा नेता गौरव जैन ने वोटर आईडी के फार्म जमा करवाये, बूथ पर पहुँचे अधिकारी

काफी दिन से वार्ड 41 के भाग संख्या 256 व 257 के मोहल्ला पीरजादगान की वोटर आईडी बनाये जाने को लेकर समस्या चल रही थी। समाजवादी पार्टी “लोहिया वाहिनी” के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व प्रत्याशी विधान परिषद गौरव जैन के बार बार प्रयास करने पर भी वोटर आई डी नही बन पा रही थी। जिसके बाद सपा नेतागण ने शीर्ष अधिकारियों से संपर्क कर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया था। उक्त प्रकरण को लेकर गौरव जैन के साथ वार्ड से सपा नेता दिलशाद कुरैशी व कार्यालय प्रभारी गजेंद्र चौधरी के साथ आर्य कन्या पाठशाला में पीरज़ादगान के वार्ड 41 के भाग संख्या 256 व 257 के बूथ पर पहुंचे गए। क्षेत्र के वोटर आईडी से वंचित लोगो के फार्म वहाँ आने शुरू हो गये।

सेक्टर मजिस्ट्रेट संतोष सिंह व नायब तहसीलदार आर.के.सिंह तो मौके पर पहुँचे गए परंतु 257 भाग संख्या की बी.एल.ओ. मौके पर मौजूद नही मिली। तब मौके पर मौजूद अधिकारियों व 256 की बी.एल.ओ. नीतू बजाज के सहयोग से उक्त भाग संख्या की वोटर आईडी के आपत्ति फार्म जमा कराये व उम्मीद जताई कि आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर सभी वोटर आईडी बना ली जायेगी व क्षेत्र के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग आगामी निकाय चुनाव में कर सकेंगे। बी.एल.ओ. मौके पर न होने के कारण 257 भाग संख्या के कई फार्म जमा नही हो सके |

वोटर्स लिस्ट में धांधली किसी कीमत पर बर्दाश्त नही

सपा गौरव जैन ने कहा कि वोटर्स लिस्ट में धांधली किसी कीमत पर बर्दाश्त नही की जायेगी व गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर प्रशासन व चुनाव आयोग सख्त कार्यवाही करे। जब तक ऐसे भेदभाव,लापरवाही अथवा धांधली करने वाले अधिकारी सिस्टम का हिस्सा होंगे। तब तक चुनाव निष्पक्ष हो पाना संभव नही है। समाजवादी पार्टी ऐसे भेदभाव भरी कार्यप्रणाली के विरुद्ध आवाज उठाती रहेगी। हर सम्भव प्रयास करेंगे कि चुनाव निष्पक्ष ही हो एवम सत्ता पक्ष की मनमानी नही चलेगी।

read more : रूसी सैनिकों के हमले से यूक्रेन हुआ तबाह , देश के कई हिस्सों में छाया अंधेरा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments