Saturday, April 5, 2025
Homeअमेठीसपा नेत्री ने गिरवाया दलित का मकान,तीन-चार बिसवा जमीन के लिए चलवाया...

सपा नेत्री ने गिरवाया दलित का मकान,तीन-चार बिसवा जमीन के लिए चलवाया बुलडोजर

अमेठी : राजेश सोनी : अमेठी में सपा नेत्री ने दलित का घर बुलडोजर से गिरवा दिया। दलित को धमकाने का एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सराय राजशाह गांव का है। आरोप है कि गुंजन सिंह ने दबंगों के साथ मिल दलित के मकान को जेसीबी से गिराया है। यही नहीं विरोध करने पर दलित के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी गई है। उधर इस मामले में पीड़ित दलित दयाराम कोरी ने थाने में शिकायत भी किया है।

तीन-चार बिस्वा जमीन जबरदस्ती किया कब्जा

पीड़ित दयाराम कोरी ने बताया कि राम सिंह, गुंजन सिंह दबंगई और गुंडई के बल पर हमारा घर कब्जा कर रहे हैं और बेच रहे हैं। तीन-चार बिसवा जमीन है जिसको जबरदस्ती कब्जा कर रहे है। कोतवाली में एप्लिकेशन दिया लेकिन वह थाने में हाजिर नहीं हुआ। पेड़ भी काट दिए हैं। एक नीम का पेड़ गिरा दिये है और जामुन का पेड़ काट रहे थे तभी कोतवाली की पुलिस पहुंच गई और आरा मशीन, कुल्हाड़ी और जो सामान थे वो सब पुलिस उठा लायी है।

रामपुर में भी मुस्लिमों के साथ दलितों पर डोरे

रामपुर लोकसभा क्षेत्र में भी मुस्लिम मतदाताओं के साथ दलित व अन्य जातियों के छिटपुट वोट हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। रामपुर लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा की रामपुर सदर सीट पर 63 फीसदी, स्वार सीट पर 55 फीसदी और चमरौआ सीट पर 53 फीसदी, विलासपुर सीट पर 30 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं। कुल करीब 45.97 फीसदी हिंदुओं की आबादी में दलित व अति पिछड़ी जातियों की संख्या अधिक है। यहां करीब तीन फीसदी आबादी सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन की भी है। बसपा ने यहां से उम्मीद्वार नहीं उतारा है। ऐसे में सपा मुस्लिमों के साथ इन जातियों को अपने खेमे में जोड़े रखने की जद्दोजहद में जुटी है।

मुलायम करेंगे आजमगढ़ व रामपुर में प्रचार

आजमगढ़ व रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा के स्टार प्रचारकों में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव का भी नाम है। वह चुनाव से ठीक पहले आजमगढ़ जा सकते हैं। पार्टी के  रणनीतिकारों का मानना है कि मुलायम सिंह यादव के जाने से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। इसके अलावा स्टार प्रचारकों में पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रो रामगोपाल, आजम खां, नरेश उत्तम पटेल, अबू आसिम आजमी, दारा सिंह चौहान, इंद्रजीत सरोज, स्वामी प्रसाद मौर्य, अब्दुल्ला आजम, नफीस अहमद, डॉ. राजपाल कश्यप सहित 40 लोगों का नाम हैं। महिला स्टार प्रचारकों में विधायक पिंकी यादव, नाहिदा सुल्तान, महराजी प्रजापति, लीलावती कुशवाहा को शामिल किया गया है।

Read More : अवैध हथियारों सहित महिला सिपाही की तस्वीर हुई वायरल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments