बाराबंकी : प्रदेश में अपराधियों की कारनाम आये दिन बड़ता जा रहा है। भले ही सरकार अपराध को रोकने के लिए तमाम कदम उठा रही है । लेकिन ये जमिनीस्तर पर दिखाई नहीं दे रहा है । ताजा मामला बाराबंकी है । जहां बीजेपी का झंडा लगी सफारी गाड़ी में 40 वर्षीय अधेड़ का गला कटा लहूलुहान शव प्लास्टिक में लिपटा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई !
सफारी गाड़ी के खेत में दलदल में फंसने और ग्रामीनों के पूछताछ करने पर गाड़ी छोड़कर फरार हुए गाड़ी सवार अज्ञात युवक!अधेड़ के पास से मिली पासबुक से जगतपाल निवासी बख़सी का तालाब लखनऊ के रूप में हुई शव की शिनाख्त!सफारी गाड़ी में फावड़ा और केरोसीन आयल मिले से शव को पहचान छुपाने के ठिकाने लगाने के लियें लाये जाने की आशंका!ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम, फॉरेनसिक टीम के साथ एसपी अनुराग वत्स व एएसपी मनोज पाण्डेय कऱ रहे हैं जाँच पड़ताल!जैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटमाऊ गांव के निकट नहर के पास का मामला!
वह क्षेत्र में एक घोड़ी लेकर चलता था।
मंदिर पर करता था पूजापाठ: प्रधान ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व इसरौली सारी व अज्जौवा गांव मध्य स्थित श्रीराम जानकी मंदिर पर कल्लू पूजा पाठ करता था। वह वहीं रहता भी था। उनके मुताबिक इसी मंदिर की वजह से सरकारी खाद्यान्न उसे इसी गांव से मिलता रहा था। लेकिन वहां दूसरा पुजारी आने के बाद वह मंदिर से चला गया था।
हत्या की आशंका: मृतक का घर रामदीनपुरवा से करीब 3 किलोमीटर दूर शव मिलने पर अधेड़ की हत्या की आशंका जताई जा रही है। एडिशनल एसपी मनोज पांडे ने घटनास्थल का जायजा लिया है। सीओ हैदरगढ़ डा. बीनू सिंह ने बताया कि हत्या जैसे तथ्य नहीं मिले हैं।
Read More : यूपी में पुलिस अफसरों की 4 मई तक छुट्टी कैंसिल गड़बड़ी करने ,वालों पर करें सख्त कार्रवाई