Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरेलवे ट्रेक के पास नव विवाहिता का शव वरामद होने से सनसनी

रेलवे ट्रेक के पास नव विवाहिता का शव वरामद होने से सनसनी

लखीमपुर : लखीमपुर खीरी नगर के गोला की तरफ जा रहे रेलवे ट्रेक के किनारे वेरियाहारन के पास स्वीटी नाम की नव विवाहिता का शव वरामद होने से सनसनी फैल गयी.मृतका के पिता रामापुर निवासी राजेंद्र कुमार जो कि होमगार्ड हैं ने जानकारी देते हुये बताया कि मेरी पुत्री स्वीटी का विवाहिता गत 21 अप्रेल 2022 को ही अवनीत कुमार निवासी कनौजिया कालोनी राजापुर लखीमपुर के साथ हुआ था.

कल शाम पांच बजकर तैतिस मिनट पर स्वीटी के मोवाइल से एक काल आई जिस पर बात करने वाले ने बताया कि आपकी बेटी स्वीटी का मर्डर हो गया है.इसके बाद राजेंद्र के अनुसार उन्होने ससुराल फोन कर स्वीटी की सास से पूंछा कि स्वीटी कहां है तो पहले तो उन्होने कहा कि स्वीटी औधोगिक कालेज गयी है.फिर उन्होने स्वीटी के कत्ल की बात बताई तब स्वीटी की सास ने कहा कि हां मालूम है और फोन पर रोने लगीं.

अब सबाल यह है कि आखिर वह शख्श कौन था जिसने स्वीटी के साथ घटना की जानकारी स्वीटी के पिता को दी और किसने स्वीटी की सास को जानकारी दी और.स्वीटी की ससुराल बालों ने स्वीटी के मायके बालों को घटना के बारे पता होने के बाबजूद जानकारी क्यों नहीं दी. और सबसे अहम बात ये है कि स्वीटी रेलवे ट्रेक के पास कैसे पहुंची किसने पहुंचाया.प्रथम परिक्षण मे स्वीटी के सर मे एक गहरा घाव का निशान देखा गया है.पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और जांच मे जुट गयी है .इस घटना के बाद स्वीटी के मायके व ससुराल मे कोहराम मचा हुआ है.

Read More :  वैशाख पूर्णिमा के दिन इन राशि वालों के जीवन में आएगी खुशियों की बहार, आगे बढ़ने के मिलेंगे मौके

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments