सैफ अली खान लीलावती अस्पताल से हमले के 5 दिन बाद अपने घर लौट आए हैं। एक्टर सैफ अली खान का डिस्चार्ज होने के बाद पहला लुक सामने आया है, जिसमें पुलिस उनकी सुरक्षा करते हुए उन्हें घर के अंदर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। एक्टर पर 16 जनवरी की रात एक शख्स ने चाकू से हमला किया था।
इस घटना में एक्टर गंभीर रूप से घायल हुए थे। अब बॉलावुड एक्टर सैफ का हमले के बाद का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें वह काफी डेशिंग नजर आ रहे हैं। सैफ को आखिरकार 21 जनवरी को लीलावती अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।
रोनित रॉय पहुंचे अस्पताल
वही सैफ अली खान को जो एजेंसी सिक्योरिटी मुहैया कराती है, वो बॉलीवुड एक्टर रोनित रॉय की ही है। ऐसे में रोनित रॉय भी सैफ के डिस्चार्ज होने से पहले लीलावती अस्पताल पहुंच गए हैं। सैफ को लिलावती से उनके घर तक ले जाने का जिम्मा रोनित रॉय के सिक्युरिटी कम्पनी का ही है। पुलिस भी इस दौरान उनके साथ रहेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो अब सैफ अली खान के साथ पुलिस की 2 गाड़ियों के साथ 3 अन्य गाड़िया शामिल होंगी। जो सैफ को घर तक लेकर जाएंगी। इससे पहले जब हमला हुआ था, उसके दो दिन पहले भी रोनित, सैफ के घर गए थे।
https://x.com/AHindinews/status/1881668671166349812
सैफ अली खान दूसरे घर में हुए शिफ्ट
सैफ अली खान के घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात की गई है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सैफ छुट्टी मिलने के बाद अपने दूसरे मुंबई स्थित ‘फॉर्च्यून हाइट्स’ घर पर चले जाएंगे, लेकिन एक्टर उसी घर में गए हैं, जहां 16 जनवरी को उन पर हमला हुआ था। पहले खबर आई थी कि एक्टर की पत्नी करीना कपूर खान और उनके बच्चे तैमूर और जेह सैफ के डिस्चार्ज होने के बाद फॉर्च्यून हाइट्स में रहने वाले हैं।
डॉक्टर्स ने दी सैफ अली खान को ये सलाह
डॉक्टर्स की टीम ने सैफ को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे कोई भी भारी सामान नहीं उठा सकते हैं। उन्हें जिम जाने की रोक है और इसी के साथ जब तक वे पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते हैं, उन्हें शूटिंग करने की भी मनाही है। पूरी तरह से ठीक होने तक उन्हें रेस्ट करने की सलाह दी गई है।
read more : शेयर बाजार : सेंसेक्स 454 और निफ्टी 142 अंकों की बढ़त के साथ बंद