Thursday, November 21, 2024
Homeउत्तर प्रदेशवाराणसी में पीएम मोदी ने किया 'वन वर्ल्ड टीबी समिट' को संबोधित

वाराणसी में पीएम मोदी ने किया ‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित

पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित कर रहे हैं। आपको बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी के दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान वाराणसी में लगभग 5 घंटे तक रहेंगे। बता दें कि पिछले 9 वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री ने वाराणसी के परिदृश्य को बदलने और इस शहर एवं इसके आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों के जीवन को आसान बनाने पर विशेष ध्यान दिया है।

वन वर्ल्ड टीबी समिट के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हमने टीबी से लड़ने के लिए लोगों से नि-क्षय मंत्र बनने को कहा है। पीएम बोले- काशी नगरी, वो शाश्वत धारा है, जो हजारों वर्षों से मानवता के प्रयासों और परिश्रम की साक्षी रही है।

कुछ समय पहले ही भारत ने ‘One Earth, One Health’ के विजन को भी आगे बढ़ाने की पहल की है और अब, ‘One World TB Summit’ के जरिए भारत एक और संकल्प को पूरा कर रहा है।

भारत के प्रयासों के बारे में जानना चाहिए – पीएम मोदी

‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 2014 के बाद से भारत ने जिस नई सोच और अप्रोच के साथ टीबी के खिलाफ काम करना शुरू किया। वो वाकई अभूतपूर्व है। भारत के ये प्रयास पूरे विश्व को इसलिए भी जानने चाहिए। क्योंकि ये टीबी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई का एक नया मॉडल है।

सबके प्रयास से नया रास्ता भी निकलता है – पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘काशी इस बात की गवाही देती है कि चुनौती चाहे कितनी ही बड़ी क्यों ना हो, जब सबका प्रयास होता है। तो नया रास्ता भी निकलता है। मुझे विश्वास है, टीबी जैसी बीमारी के खिलाफ हमारे वैश्विक संकल्प को काशी एक नई ऊर्जा देगी।

दिखती है ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ की भावना – पीएम मोदी

‘वन वर्ल्ड टीबी समिट’ को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एक देश के तौर पर भारत की विचारधारा का प्रतिबिंब ‘वसुधैव कुटुंबकम्’ यानी- ‘Whole world is one family’ की भावना में झलकता है। ये प्राचीन विचार आज आधुनिक विश्व को इंटिग्रेटेड विजन दे रहा है।

हर साल 24 लाख टीबी के केस पाए जाते हैं – मंडाविया

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने वन वर्ल्ड टीबी समिट को संबोधित किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बोले- भारत में हर साल 24 लाख टीबी के केस पाए जाते हैं। पीएम मोदी ने देश और दुनिया के सामने 2025 के अंत तक भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया है।

कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री वाराणसी स्मार्ट सिटी मिशन के तहत राजघाट एवं महमूरगंज सरकारी स्कूलों के पुनर्विकास कार्य, शहर की आंतरिक सड़कों के सौंदर्यीकरण शहर के 6 पार्कों एवं तालाबों के पुनर्विकास सहित विभिन्न परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

read more : राहुल गांधी को हुई 2 साल की सजा, तुरंत जमानत भी मिली, जानें क्या है मामला

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments