Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेश6 साल में नहीं पूरा हो पाया पीएम आवास, ज़िम्मेदारों के चहरे...

6 साल में नहीं पूरा हो पाया पीएम आवास, ज़िम्मेदारों के चहरे पर छाई उदासी

गाजीपुर : गाजीपुर के जमानियां में पीएम आवास का निर्माण समय से पूरा कराने को लेकर अधिकारी उदासीन बने हुए हैं। बीते 2016-17 वित्तीय वर्ष से लेकर चालू 2021- 22 वित्तीय तक कुल 971 आवास लाभार्थियों को आवंटित किए गए, जिसमें से अब तक महज 547 का ही निर्माण पूरा हो सका है।

शेष 424 निर्माणाधीन आवास को पूरा करने के लिए शासन के तरफ से निर्धारित अवधि तीन माह पहले ही बीत गया। बावजूद निर्माण पूरा नहीं हो सका। इसको लेकर मई 2022 माह की अंतिम तिथि निर्धारित है। मगर नहीं लगता कि उपरोक्त तिथि तक भी इसका निर्माण पूरा हो सकेगा।

सरकार बेसहारा पात्र लोगों को योजनाओं के लाभ उन तक पहुंचाने के लिए उन्हें छत उपलब्ध हो सके, ताकि वह अपने परिवार के साथ सुख मय जीवन यापन कर सके। वर्तमान चालू वित्तीय सत्र में ब्लाक अन्तर्गत 46 ग्राम पंचायतों में इस योजना के तहत 326 आवास लाभार्थियों को आवंटित किए गए।

जिनमें अब तक मात्र पांच का ही निर्माण पूरा हो पाया है। शेष 321 आवास के किस्तों के जारी होने के बाद भी इनका निर्माण कछुआ चाल से जारी है। जबकि बीते 2020-21 वित्तीय वर्ष में 406 आवास आवंटित किए गए थे, मगर एक वर्ष बाद भी अब तक मात्र 303 बन सके है, शेष 103 अभी निर्माणाधीन है। शासन के द्वारा गावों में सर्वे के उपरान्त 2016-17 में 157 , 2017-18 में 27, 2018-19 में 44 ,2019-20 में 11 ,2020-21 में सबसे अधिक 406 पीएम आवास का आवंटन किया गया था।

Read More : आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान शानू ने खोला अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा

आवास में लागत

योजना के तहत एक आवास की लागत एक लाख बीस हजार रूपए है, जिसे तीन किस्तों में लाभार्थियो को दिया जाना है। पहली किस्त के रूप में 40 हजार दूसरी एवं तीसरी किस्त के रूप में क्रमशः70 एवं 10 हजार दिए जाने का प्रावधान है। इस संम्बंध में सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का निर्माण जल्द पूरा करा लिया जाएगा। किस्त जारी होने के बाद भी आवास पूरा न होने की जांच कराई जाएगी।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments