Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशअवैध हथियारों सहित महिला सिपाही की तस्वीर हुई वायरल

अवैध हथियारों सहित महिला सिपाही की तस्वीर हुई वायरल

डिजिटल डेस्क : जिले में एक महिला पुलिस कर्मी की तस्वीर 315 बोर के तमंचे के साथ वायरल हो रही है। उसके पास 10-12 कारतूस भी दिख रहे हैं। उसके साथ उसका भाई भी बैठा हुआ है और पोज दे रहा है। तस्वीर की जांच की गई, जिसमें पता चला कि युवती पुलिस कर्मी है और बिजनौर में तैनात है। जिसकी अवैध हथियारों के साथ तस्वीर वायरल हो रही है।फोटो वायरल होने के बाद अब यह यूपी पुलिस की सिपाही जांच के जाल में फंस गई है।

बुलंदशहर की रहने वाली है कुमकुम

सिपाही कुमकुम ठाकुर और उसके भाई ऋषिपाल सिंह की अवैध हथियारों-कारतूस संग फोटो वायरल हो गई है। दोनों खानपुर क्षेत्र में गांव मिर्जापुर नंगली के रहने वाले हैं। कुमकुम 2018 बैच की सिपाही है। अभी वो बिजनौर कोतवाली नगर में तैनात है।फोटो वायरल होने के बाद बुलंदशहर पुलिस ने जांच बैठा दी है। मामले में SSP सन्तोष कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पता लगाया जा रहा है कि यह अवैध हथियार कहाँ से आये है। जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

5 से 10 हजार में मिल रहा कट्टा

मेवात क्षेत्र में अवैध हथियार आसानी से उपलब्ध हैं। यहां स्थानीय भाषा में देशी तमंचा को कट्टा बोलते हैं। जो यहां पर 5 से लेकर 10 हजार रुपए में मिल जाएगा। देशी कट्टा को वारदातों में ज्यादा इस्तमाल हो रहा है। इसकी वजह कीमत कम होना और यूपी से आसानी से यह हथियार पहुंच जाता है। मथुरा जिले का हाथिया समेत कई गांव अवैध हथियार बनाने के लिए कुख्यात हैं। वहीं, मेवात में भी कुछ गांवों में अवैध हथियार तैयार किए जाते हैं। पुलिस पहले कई बार इन इलाकों से अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पकड़ चुकी है।

अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल, नहीं किया गिरफ्तार

भरतपुर. भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार के नेतृत्व में मंगलवार को सीकरी क्षेत्र के हार्डकोर अपराधी को गिर तार किए जाने की मांग को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने आए सीकरी निवासी ने बताया कि गांव के मुफीक पुत्र कमाल मेव निवासी रायपुर सुकेती थाना सीकरी का रहने वाला है। इस पर दर्जनों कई थानों में संगीन वारदातों के मामले दर्ज हैं। उसके घर के सामने होकर मु य रास्ता जाता है उसमें गांव को कोई भी व्यक्ति निकलता है। उसके साथ मारपीट करता है और हथियारों का भय दिखाता है। गांव की बहन-बेटियों के साथ अश्लील हरकतें करता है। यह एक आदतन अपराधी है।

Read More : शराब माफियाओं पर चला प्रशासन का हंटर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments