लोकसभा 2024 को लेकर भाजपा ने लिस्ट जारी कर दी और प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो मेनका गांधी को बीजेपी ने सुल्तानपुर से टिकट दिया। वहीँ उनके बेटे वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से काट दिया। पीलीभीत से जितिन प्रसाद को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है।
मेनका गांधी क्या बोलीं
मेनका गांधी प्रचार में लगी हुई है और इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से कई मामलों पर बात की। उन्होंने कहा कि , ” मुझे वरुण पर गर्व है. उन्होंने पीलीभीत का बहुत अच्छे से ख़्याल रखा। इसीलिए जब वरुण को पीलीभीत छोड़ना पड़ा, तो बहुत लोग रोये. मुझे पूरी उम्मीद है कि वरुण आगे भी देश के लिए अच्छा करेगा। ”
जनता के नाम वरुण गाँधी का पत्र
पीलीभीत से टिकट कट जाने के बाद वरुण गांधी ने एलान किया था कि इस बार वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने जनता के नाम पत्र लिखा था , जिसमें उन्होंने खुद को पीलीभीत का बेटा बताया। वरुण लिखा कि पीलीभीत के लोगों के साथ उनका रिश्ता राजनीति से परे है , वह लोगों की सेवा के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार है।
कांग्रेस पार्टी से भी मिला न्योता
वरुण गांधी फिलहाल उत्तर प्रदेश की पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद हैं। 24 मार्च को BJP ने पांचवी लिस्ट जारी की जिसमें 111 उम्मीदवारों के नामों का एलान हुआ था। जिसमें पीलीभीत से वरुण गांधी की जगह जितिन प्रसाद का नाम शामिल था। बता दें , कांग्रेस ने वरुण गांधी को उनकी पार्टी में आने का न्योता दिया था। अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि , वरुण को कांग्रेस में शामिल होना चाहिए। अगर वो कांग्रेस में आते हैं, तो हमें खुशी होगी। इसके बाद वरुण गांधी की टीम ने बताया था कि वो लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अपनी मां मेनका गांधी के लिए सुल्तानपुर में चुनाव प्रचार पर करेंगे।
Read More : सोनिया गाँधी पहली बार बनी राज्यसभा सांसद ..14 नेताओं सहित ली राज्यसभा सदस्यता की शपथ , देखें पूरी लिस्ट