Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla , nakli remdedisivir injection mamla , pakda gaya nakli remdesevir injection bechne wala , remdesivir injection ki kaalabazaari , remdesivir injection ka pardafaash
Nakli Remdesivir Injection Ka Ho Raha Tha Vyapar , Jaaniya Kaise Khula Maamla
भारत में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर है। ऐसे में के लोग इस संकट की घडी में मदद का हाथ आगे बढ़ा रहे है तो कुछ लोग इन हालातों का फ़ायदा उठा रहे है लोगों की मज़बूरी का फ़ायदा उठा रहे है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के रतलाम से सामने आया है जहाँ नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने का बड़े रैकेट का पर्दा फाश हुआ है। Nakli Remdesivir Injection Ka
यह गिरोह नर्स बहन के साथ मिलकर चलाता था। बहन नर्स मेडिकल कॉलेज से उसे रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशी लाकर देती थी। जिसके बाद भाई इसमें सामान्य एंटीबायोटिक सेफ्ट्रिक्सोन पाउडर मिलाकर उसे फेवीक्विक से फिर से पैक कर देता था।रेमडेसिविर इंजेक्शन के खाली खोखे पर लिखे हुए मरीज के नाम को सैनिटाइजर से मिटा कर उसे कालाबाजारी करने वालों को 6 से 8 हजार रुपए में बेच रहा था।
यह नकली इंजेक्शन जरूरतमंद लोगों तक 30 से 35 हजार रुपए तक में बिक रहा था। पुलिस ने मामले में अब तक 7 आरोपियों को धर दबोचा है। इसमें रतलाम के जीवांश हॉस्पिटल के डॉक्टर उत्सव नायक, मेडिकल कॉलेज की नर्स रीना , मेडिकल व्यवसायी प्रणव जोशी, डॉक्टर यशपाल सिंह, जिला अस्पताल में पर्ची बनाने वाले गोपाल मालवीय ,प्रजापति, रीना का भाई पंकज प्रजापति, और रोहित मालवीय शामिल हैं।
ऐसे हुआ फ़र्दा फाश
Nakli Remdesivir Injection Ka
पुलिस द्वारा शनिवार रात को जीवांश हॉस्पिटल पर ज़ोर देकर वहां के दो ड्यूटी डॉक्टर को 30 हजार लेकर इंजेक्शन की डिलीवरी देते रंगे हाथो पकड़ लिया था। यहां से डॉक्टर उत्सव नायक और डॉक्टर यशपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ , पर फरार आरोपी प्रणव जोशी को मंदसौर से गिरफ्तार किया गया था। जिसके पश्चयात मेडिकल कॉलेज की नर्स रीना प्रजापति,गोपाल मालवीय, उसके भाई पंकज प्रजापति, और रोहित मालवीय का नाम इस मामले में सामने आया। पुलिस ने सोमवार को चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
इंजेक्शन को जांच के लिए भेजा गया लैब
Nakli Remdesivir Injection Ka
पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से नकली गोपाल रेमडेसिविर इंजेक्शन और अन्य सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के पास से जब्त किए गए नकली इंजेक्शन और सामग्री को फॉरेंसिक जांच के लिए सागर लैब भेजा जाएगा। मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
भास्कर एक्सपर्ट के अनुसार रेमडेसिविर इंजेक्शन की खाली शीशियां भी नष्ट कर दी जानी चाहिए
रेमडेसिविर इंजेक्शन बनाने वाली कंपनियां पाउडर के रूप में बेचती हैं। डॉ. अतुल नाहर कहते हैं कहीं से भी लें, पाउडर फॉर्म में ही इससे लें। कुछ लोग निजीतौर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन लगवा लेते हैं, मगर यह गलत है। अस्पतालों को भी सिरींज की तरह, इसकी खाली शीशियों को नष्ट करना चाहिए ताकि इसका दुरुपयोग न हो सके। Nakli Remdesivir Injection Ka
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Bangaal Me Garmai Siayasat , Chunavi Ran Pahunch Raha Antim Charan Me
Chunav Ayog Par Chalna Chahiye Hatya Ka Muqadma- Madras High Court
Retired Medical Staff Bulaye Jayenge Wapas , Covid Centres Me Hogi Tainati
Jo Kendra Ka Wo Rajya Ka -BJP , Kaha Chhoti Raajneeti Na Karein
Modi Sarkar Ki Videshi Media Ne Kholi Pol , OverConfidence Aur Galat Faislon Se Bigde Halaat
Twitter Ne Delete Kiye Kai Tweet , Kaha Corona Se Judi Jhoothi Khabar Faila Rahe Thein
Delhi Me Badha Lockdown , Delhi Me Badhte Corona Mamlon Ko Dekh Liya Gaya Faisla