Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेश ड्यूटी के पहले ही दिन नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या,अस्पताल की...

 ड्यूटी के पहले ही दिन नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या,अस्पताल की छत से लटकाया शव

उन्नाव : उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली के दुल्लापुरवा गांव में पांच दिन पहले शुरू हुए निजी अस्पताल में नर्स की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गयी। शनिवार सुबह अस्पताल के पीछे छत की सरिया से लटका हुआ उसका शव मिला। मां ने चार लोगों के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में ले लिया है।

हरदोई-उन्नाव मार्ग पर दुल्लापुरवा गांव में 25 अप्रैल को ही न्यू जीवन अस्पताल का उद्घाटन हुआ था। आसीवन थाने के एक गांव की युवती ने शुक्रवार को ही यहां नर्स के रूप में काम शुरू किया था। इससे पहले वह डेढ़ साल से सफीपुर के एक अस्पताल में नर्स थी। नए अस्पताल में उसके काम का पहला दिन था, रात होने पर अस्पताल के संचालक नूर आलम ने रुकने को कहा था।

देर रात को संचालक समेत चार लोगों ने मिलकर नर्स के साथ रेप किया। उसके बाद गले में रस्सी बांधकर छत से नीचे लटका दिया। सुबह आसपास के लोगों ने नर्स को लटका देखा तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने सीढ़ी लगाकर शव नीचे उतारा। नर्स के मुंह पर मास्क लगा था और हाथ में रुमाल था। पुलिस और स्थानीय लोगों को इस बात पर हत्या का शक हुआ।

Read More :  ईद के बाद सपा में होगा बदलाव, नया दांव खेलने की तैयारी में अखिलेश यादव

परिजनों को सूचना पहुंची तो मां व अन्य लोग अस्पताल पहुंचे। मां ने अस्पताल संचालक नूर आलम, चांद आलम, अनिल और एक अज्ञात के खिलाफ रेप व हत्या का मुकदमा लिखाया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि रेप व हत्या की रिपोर्ट लिखी गई है। एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही जबकि बाकी तीन की पुलिस तलाश कर रही है।

नकारी के पहले दिन नर्स की मौत

नर्स की खबर फालतें ही मोके पर भरी भीड़ जमा हो गयी.परिवार को जैसे ही बेटी की मौत की भनक लगी वह खोहराम मच गया.अस्पताल की दीवार पर नर्स की शव मिलते ही अस्पताल संचालक समिति के सदस्या फरार हो गए. 19 साल की नर्स का परिवार बेटी के साथ बलात्कार का आरोप लगा रहा हैं.लड़की के चाचा का कहना हैं रेप के बाद उनकी बेटी की हत्या ही हत्या की गयी हैं. लड़की की माँ की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल में काम करने वाले चाँद आलम,नूर आलम ,अनिल समेत एक अज्ञात के खिलाफ गैंगरेप और हत्या का केस दर्ज़ कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments