Tuesday, September 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर पालिका चेयरमैन के पति ने लगाया वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप

नगर पालिका चेयरमैन के पति ने लगाया वर्तमान विधायक पर गंभीर आरोप

सुल्तानपुर :नारायण राय : सुल्तानपुर जिले मे इन दिनों जैसे जैसे मौसम का पारा चढ़ रहा है वैसे वैसे जिले में राजनीति का पारा भी चढ़ता ही जा रहा है, जी हां हम बात कर रहे हैं अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए प्रसिद्ध नगर पालिका चेयरमैन बबिता जयसवाल के पति वा चेयरमैन प्रतिनिधि अजय जायसवाल की जिन्होने इन दिनों अपनी ही पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक विनोद सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है ।

अवैध तरीके से निजी विद्यालय का निर्माण कराया है

नगर पालिका चेयरमैन के पति का कहना है की विनोद सिंह ने लाल डिग्गी के पास तालाब की जमीन पे अवैध तरीके से निजी विद्यालय का निर्माण कराया है ,और चेयरमैन के पति का आरोप यहीं तक सीमित नहीं है अजय जायसवाल आगे बताते है अभी हाल में ही नई बात उजागिर हुई है की सिर्फ लाल डिग्गी पे ही नही जिले के आदर्श नगर मोहल्ले में भी सरकारी जमीन(बंजर) गाटा संख्या 114/1 पे कमला नेहरू मेमोरियल संस्थान के द्वारा दूसरा विद्यालय भी अवैध तरीके से बनवा गया है, जयसवाल ने बताया की लाल डिग्गी के विद्यालय के खिलाफ उच्च न्यायालय में 2011 में एक रिट भी दायर की गई थी

जिसमे उच्च न्यायालय ने 2017 में आदेश देते हुए जिला अधिकारी को निर्देशित करते हुए यह विद्यालय की भूमि की जांच का आदेश भी दिया था जिसमे 4/11/2017 को उप ज़िला अधिकारी ,तहसीलदार द्वारा जांच करके यह प्रमाणित कर दिया गया की उक्त विद्यालय का निर्माण तालाब की जमीन पे करवाया गया है,जयसवाल ने आगे बताया की उक्त भूमि की कार्यवाई में राजस्व संहिता की धारा 67 के अंतर्गत ध्वस्तीकरण की कार्यवायी की जानी थी परंतु न जाने किन कारणों से न्यायालय के आदेशों को दर किनार करते हुए तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया जा सका। हालाकि यह गौरतलब है की अजय जायसवाल और विनोद सिंह दोनो ही बीजेपी से ही जुड़े हुए है और दोनो ही सुल्तानपुर जिले की राजनीति में खास भूमिका रखते हैं।

Read More :  आज काम के तरीके में नयापन आएगा, बदलाव से फायदा होगा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments