Mumbai Me Bhari Barish Me Landslide Se 22 Logon Ki Maut , mumbai me barish se logon ki gai jaan , mumbai me bhari baarish ke karan 22 logon ki hui death , mumbai me barish se 22 logon ki hui maut , mumbai me barish se logon ki hui death
मुंबई में भारी बारिश के चलते शनिवार रात भारत नगर में लैंडस्लाइड की वजह से 5 मकानों के गिरने की खबर सामने आई है।इस हादसे में चेंबूर और विक्रोली में लैंडस्लाइड से 22 लोगों की मौत हो गई है।बता दें कि 17 लोगों ने चेंबूर इलाके में और 5 ने विक्रोली में अपनी जान गवा दी है।
अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।वहीं एनडीआरएफ द्वारा बचाओ कार्य जारी है।मुंबई के विक्रोली में भारी बारिश के कारण इमारत ढहने से हुई 5 लोगों की मौत के घटनास्थल पर महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने दौरा किया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
भारी बारिश के चलते हो रहे हादसे
बता दें कि मुंबई के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते हादसे हुए।इसके साथ ही कई जगह पर रेल यातायात भी प्रभावित हुआ है ।जिसमें सेंट्रल लाइन और हर्बल लाइन की लोकल ट्रेन सेवाएं शामिल हैं।
एनडीआरएफ की टीम को हो रही दिक्कत
बता दे कि चेंबूर में जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां की गलियां संकरी हैं।इसके साथ ही ऊंचाई पर भी है।जिसके कारण एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और तो और एंबुलेंस को तो बस्ती के बाहर ही खड़ा किया गया है।फिलहाल यहां पर बचाव कार्य जारी है।
मृतकों के परिजनों को सीएम उद्धव ने 5 लाख देने की घोषणा की
इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों को पीएमओ ने पीएनआरएफ से दो लाख रुपये देने की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही घायलों को 50,000 दिए जाएंगे जबकि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घोषणा की है कि वह मृतकों के परिजनों को 5,00,000 रुपए देंगे।इसके अलावा साथ घायलों का मुफ्त इलाज कराया जाएगा।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Haryana Me Eco Van Samet Pakda Gaya Chor , Police Ko Mili Badi Kamyabi , Jaaniye Kaise Khula Mamla
Shubhendu Adhikari Ke Ghar Pahunchi C.I.D., 3 Saal Pehle Hui Guard Ki Maut Ko Lekar Kiye Gaye Sawaal
CM Amrindar Ne Soniya Gandhi Ko Likhi Chitthi, Kaha Punjab Ki Raajneeti Me Na Dein Dakhal
Punjab Ke Phagwara Me Car Me Baithe Yuvak Ne Khud Ko Maari Goli , Gayi Jaan