लखीमपुर खीरी : नितिन गुप्ता : जनपद लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कंधई पुर मे एक विवाहिता की संद्धिग्ध परिस्थितियों मे मौत का मामला प्रकाश मे आया है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. मृतका की माता शकुन्तला निवासी रूद पुर थाना पूरन पुर जिला पीली भीत ने बताया उन्होंने अपनी पुत्री प्रीती उम्र 24की शादी चार वर्ष पूर्व मैलानी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कंधई पुर निवासी भूपेन्द्र के साथ की थी जिसमे उन्होंने तीन लाख रूपये नकदी तथा अन्य दान दहेज भी दिया था.
इसके बाबजूद भी इसके पति और अधिक दहेज की मांग करते थे। तथा दहेज की मांग पूरी न होने पर शराब के नशे में मेरी बेटी के साथ मार पीट करते हुए। आये दिन प्रताड़ित करते थे कल रात हम लोगों को घटना की सूचना मिली घटना की सूचना पाकर हम लोग बेटी की ससुराल पहुंचे जहा मेरी बेटी का शव मिला । जिसके गर्दन व हाथ पैरो चोट के निशान ने मृतका की ससुराल वालो बेटी की ह्त्या का आरोप लगाया वही पुलिस का कहना कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा फिलहाल पुलिस हर कोण से घटना की जांच पड़ताल की जा रही है ।
अस्पताल में लगी भीड़
शुक्रवार सुबह अस्पताल में पीहर पक्ष के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इस दौरान पीहर पक्ष के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस ने पीहर पक्ष के लोगों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर है शांत करवाया और पोस्टमार्टम के लिए राजी करवाया।सलमा 4 मई को ही अपने पीहर से ससुराल लौटी थी। गुरुवार देर शाम ससुराल से पीहर पक्ष के लोगों को सलमा की मौत की सूचना दी गई।
Read more:हापुड़ की धौलाना केमिकल फैक्टरी में धमाका, छह की मौत, 12 घायल