Friday, August 1, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्यार से शादी, फिर हत्या: महिला आरक्षी विमलेश की हत्या का पर्दाफाश

प्यार से शादी, फिर हत्या: महिला आरक्षी विमलेश की हत्या का पर्दाफाश

रिपोर्ट – मोहम्मद इबरान, बाराबंकी। आपको बताते दे बाराबंकी में महिला आरक्षी विमलेश पाल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने मृतका के पति इंद्रेश मौर्या को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, मृतका का पर्स और घटना में प्रयुक्त वैगनार कार (UP 32 CC 8480) बरामद कर ली गई है।

स्वाट,सर्विलांस और मसौली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या परिक्षेत्र प्रवीण कुमार व एसपी बाराबंकी अविनाश पांडेय के निर्देश पर स्वाट, सर्विलांस और मसौली थाना की संयुक्त टीम गठित की गई थी। डिजिटल और मैनुअल इंटेलिजेंस के आधार पर आरोपी को भैरिया रोड स्थित प्लाईवुड फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने तथ्य छिपाने की कोशिश की

इस बीच मामले में नए तथ्य भी सामने आए हैं। मृतका के जीजा दिलीप पाल ने दावा किया है कि पुलिस को विमलेश की स्कूटी 27 जुलाई को ही मिल गई थी, जबकि शव 30 जुलाई को बरामद हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने स्कूटी की बरामदगी को घटना स्थल से दिखाकर तथ्य छिपाने की कोशिश की है। दिलीप पाल ने यह भी बताया कि उन्होंने एसपी से पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी मांगी थी। इस पर एसपी ने उन्हें बताया कि इंद्रेश मौर्य को गिरफ्तार कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मसौली थाना से प्राप्त की जा सकती है।

गौरतलब है कि महिला सिपाही विमलेश चौहान का शव 30 जुलाई को मसौली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। शव की स्थिति अत्यंत खराब थी, जिससे हत्या और दुष्कर्म की आशंका भी जताई गई थी। मामले की जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने अब मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि मृतका के परिजन जांच पर सवाल उठा रहे हैं।

पहले दोस्ती प्रेम में बदली और फिर शादी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 2017 में विमलेश से उसकी दोस्ती हुई थी। इसके बाद में शादी का दबाव बढ़ने पर उसने विमलेश से आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया। इस दौरान पीड़िता ने आरोपी पर रेप और धमकी की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। लेकिन बयान बदलने के कारण केस बंद कर दिया गया। तनाव की वजह पैसे और साथ निभाने को लेकर बढ़ते विवाद आरोपी इंद्रेश ने विमलेश के नाम पर बैंक से लोन भी लिया था। दोनों के बीच पैसों और रिश्ते को लेकर लगातार विवाद होते थे। इसी के चलते उसने हत्या की योजना बनाई।

हत्या की रात की जानिए पूरी कहानी

घटना की रात की पूरी कहानी 27 जुलाई की रात आरोपी लखनऊ से वैगनार कार लेकर निकला। बिंद्रा पुल के पास विमलेश से मिला और उसे बातचीत के बहाने खेत की ओर ले गया। वहां पीछे से लोहे की रॉड से वार कर उसकी हत्या कर दी। रात एक बजे तक वह लखनऊ लौट गया और अगले दिन सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सुल्तानपुर चला गया। पुलिस को गुमराह करने की कोशिश भी की। हत्या के बाद पुलिस को भ्रमित करने के लिए आरोपी लगातार विमलेश के मोबाइल पर कॉल करता रहा। जानकारी जुटाने के उद्देश्य से वह बाराबंकी भी लौटा, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

read more : कौन हैं एसपी गोयल ? जिन्हें बनाया गया यूपी का नया मुख्य सचिव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments