Sunday, August 17, 2025
Homedelhiदिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से सात लोगों...

दिल्ली के जैतपुर इलाके में बड़ा हादसा, दीवार गिरने से सात लोगों की मौत

साउथ ईस्ट दिल्ली के जैतपुर थाना इलाके में एक हादसा हो गया। सुबह 9.30 बजे के करीब समाधि स्थल की लगभग 100 फुट लंबी दीवार अचानक गिर गई जिसकी चपेट में पास की कई झुग्गियां आ गईं। मलबे के नीचे से 8 लोगों को रेस्क्यू कर एम्स ट्रामा सेंटर और सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई। मौके पर दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टीम तैनात हैं। झुग्गियों और दीवार के नीचे सर्च किया जा रहा है कि कोई और तो नहीं दबा हुआ है।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों में तीन पुरुष, दो महिल और दो लड़कियां शामिल हैं। सभी की पहचान कर ली गई है। मृतकों के नाम रुबीना (25 वर्ष), डॉली (25 वर्ष), रुखसाना (6 वर्ष) और हसीना (7 वर्ष) शामिल हैं। वहीं एक घायल हिशबुल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हुआ बड़ा हादसा

सुबह करीब 9:30 बजे हरी नगर गांव के पीछे बनी झुग्गियों के ऊपर समाधि की दीवार गिरने से हादसा हो गया। मौके पर पहुंचे डीसीपी साउथ ईस्ट हेमंत तिवारी ने बताया कि जैसे ही मामले की सूचना मिली, 5 से 7 मिनट में लोकल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोगों की मदद से और जेसीबी बुलाकर वहां से लोगों को निकाला गया। दो अलग-अलग हॉस्पिटल में इन्हें भेजा गया। मौके पर और विभागों की टीम भी पहुंची।

समाधि स्थल पर बनी थी दीवार

मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम के इंचार्ज सफदरजंग स्टेशन के ऑफिसर मनोज महलावत ने बताया कि लगभग 100 फुट लंबी दीवार है। जो समाधि स्थल पर बनी थी। इसकी चपेट में कई झुग्गियां आई हैं और यहां से लोगों को निकाल करके हॉस्पिटल में भेजा गया है। बड़े हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम साउथ ईस्ट डॉक्टर सरवन बगड़िया भी टीम के साथ पहुंच गए। मौके पर डीडीएमए की टीम भी पहुंची।

read more : कैबिनेट मंत्री नंदी ने दिलाई शपथ, बोले – मिलकर करेंगे प्राधिकरण का विकास

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments