Wednesday, December 4, 2024
Homeलखनऊलखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके निकले सड़कों पर, कानून व्यवस्था का लिया...

लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके निकले सड़कों पर, कानून व्यवस्था का लिया जायजा

लखनऊ : इरफान कुरैशी:  कमिश्नरेट लखनऊ की चाक चौबंद कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु पुलिस आयुक्त लखनऊ डी0के0 ठाकुर ने भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर निकलकर पुलिस की मुस्तैदी से परखा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया ।पुलिस कमिश्नर लखनऊ ने थाना कैसरबाग क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनता के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित किया

कमिश्नरेट लखनऊ की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई।फुट पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिमी, सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग, थाना प्रभारी एवं अन्य फोर्स मौजूद रहा।

पुलिस ने पार्कों से लेकर मंदिर व बाजारों में पहुंच लोगों को किया जागरुक

शहर पुलिस ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया। शाम होते ही पुलिस कर्मियों पार्कों व कोचिंग मंडी में जाकर छात्राओं को सुरक्षित घर आने जाने के टिप्स दिए। साथ ही आपात काल में वूमेन पावर हेल्पलाइन 1090, यूपी 112, महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 पर संपर्क करने की सलाह दी। साथ ही रात में बाजारों व भीड़भाड़ इलाकों में गश्त कर लोगों को सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए।

महिला सुरक्षा में चूक नहीं होगी बर्दाश्त, किसी भी सूचना को न करें अनदेखा

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने महिला सुरक्षा व बेहतर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए शहर के प्रमुख बाजारों, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि में आने वाले लोगों को सुरक्षा संबंधित टिप्स दिए।

Read More : सिंह और कन्या राशि वालों को मिलेगा ग्रहों के गोचर का लाभ, जानें क्या कहता है आपका राशिफल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments