Kashmir Ko Vishesh Darja Na Milne Tak Koi Chunav Nahi Ladungi – Mehbooba Mufti , mehbooba mufti on kashmir election , kashmiri chunav ke baare me kya boli mehbooba mufti , mehbooba mufti on kashmir 370
पीडीपी प्रमुख और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि फिलहाल वह किसी भी चुनाव में अपनी दावेदारी पेश नहीं करेंगी महबूबा ने अपने बयान में कहा कि वह तब तक कोई चुनाव नहीं लड़ेंगी जब तक जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा नहीं मिल जाता साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए यह भी कहा कि केंद्र सरकार को इस बात पर भी ध्यान देना चाहिए कि राज्य के लोगों के साथ दिल की दूरी कैसे खत्म की जाए।
चुनाव लड़ने पर पार्टी करेगी फैसला
महबूबा मुफ्ती ने अपना बड़ा बयान जारी करते हुए यह भी कहा कि मैंने यह बात कई बार कही है कि मैं केंद्र शासित प्रदेश के तहत कोई चुनाव नहीं लडूंगी और साथ ही इस तथ्य से मेरी पार्टी भी अवगत है और हम किसी और को राजनीतिक स्थान नहीं लेने देंगे हमारे द्वारा पिछले साल भी जिला विकास परिषद का चुनाव लड़ा गया था इस तरह ही अगर विधानसभा चुनाव की घोषणा होती है तो पार्टी के कार्यकर्ता साथ बैठकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे।
महबूबा ने दमन का युग खत्म करने की कही बात
हाल ही में प्रधानमंत्री के साथ हुई सर्वदलीय बैठक में भी महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को धारा 370 हटाने के मुद्दे पर इन आदेशों को हटाने की मांग की साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि सरकार को जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ बेहतर रिश्ते बनाने होंगे और सेंट्रल लीडरशिप को उनका दर्द समझना होगा। महबूबा ने कहा थी सरकार द्वारा पारित किए गए यह कठोर आदेशों को अमल करने से रोकना होगा जम्मू कश्मीर में आज कल दमन का योग है जिसे जल्द से जल्द खत्म करना चाहिए।
महबूबा ने सरकार पर साधे कई सवाल
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने सवाल करते हुए पूछा कि जिस तरह जब किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज होती है तो उसे एहतियाती हिरासत में डाला जाता है ट्विटर द्वारा वार्षिक भावनाओं को उजागर करने पर आप को जेल हो जाती है क्या इसे ही लोकतंत्र कहते हैं इसलिए सरकार को इस तरह की कार्रवाइयों पर तत्काल रोक लगानी चाहिए ताकि जम्मू कश्मीर के लोग खुलकर सांस ले सके।
प्रधानमंत्री की सर्वदलीय बैठक में शामिल हुई महबूबा
24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुई सर्वदलीय बैठक में जम्मू कश्मीर पर चर्चा करने के लिए जम्मू कश्मीर के 14 सदस्य प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की गई जिसमें जम्मू कश्मीर के लगभग सभी बड़े नेता शामिल हुए इस दौरान सर्दी बैठक में शामिल हुई महबूबा ने प्रधानमंत्री के समक्ष इस बात पर जोर दिया
कि जम्मू कश्मीर को लेकर सरकार को विश्वास बहाली करने के कई उपाय करने की जरूरत है जिसमें से एक मुद्दा जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्रों के पर्यटन और व्यापारिक समुदाय को राहत प्रदान करने का भी है। साथ ही महबूबा ने सर्दी बैठक के खत्म होने के बाद मीडिया से वार्ता करते हुए यह भी कहा था कि सरकार को पाकिस्तान से भी दोबारा बात करनी चाहिए।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
Sarkar Ne Krishi Mantri Ko Bana Rakha Hai Pinjre Ka Tota – Rakesh Tikait , Warna Ho Sakta Hai Faisla
Desh Me Lagatar Doosre Din Lagaye Gaye 60 Lakh Teeke , 4 Din Me Lage 2.70 Karod Teeke
Swadeshi Aircraft Shamil Hone Se Samudra Me Badhegi Bharat Ki Taqat , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
In Karano Se Bharat Haara WTC Test Match , Detail Me Samajhiye Kyun Haari Team India