Kanpur Me Ventilator Na Milne Se 110 Logon Ki Maut , kanpur me vantilitre namilne se maut , kanour marijon ki corona se maut , kanpur me 110 corona patients ki mauth , kanpur me hui 110 patients ki maut
डॉक्टर पैरामेडिकल स्टाफ और अन्य हेल्थ केयर वर्कर कोरोना संक्रमण में सबसे आगे आकर लड़ रहे हैं उनकी दिन-रात की मेहनत और लगन जहां रोगियों को नया जीवनदान दे रही है तो वहीं संक्रमण की चेन तोड़ने की भी कोशिश है इस संक्रमण में बेड ऑक्सीजन और दवाओं की किल्लत है Kanpur Me Ventilator Na
इलाज के अभाव में जाने जा रही हैं घरवाले कभी भगवान से तो कभी डॉक्टर से गुहार लगा रहे हैं आपको बता दें कि हैलट उर्सला और अन्य को वीर नर्सिंग होम के बारे बाहर इसी तरह का कुछ नजारा था प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भले ही दावा करें लेकिन हकीकत में छोटे सिलेंडरों की किल्लत बरकरार है
कानपुर के हैलट अस्पताल को भी हॉस्पिटल में तब्दील किया गया है यहां कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है लेकिन कई मरीज अभी भी अस्पताल में बेड के लिए तरस रहे हैं हैलट हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ ज्योति सक्सेना का कहना है कि हॉस्पिटल में बेड तो है लेकिन उन पर ऑक्सीजन लाइन नहीं है बेड बढ़ा देंगे लेकिन ऑक्सीजन कैसे पहुंचेंगे इसके साथ ही डॉक्टर ज्योति सक्सेना का कहना है कि हमारे यहां 120 covid वेंटिलेटर है जिसमें 34 खराब है Kanpur Me Ventilator Na
इन वेंटीलेटर को सही कराने के लिए हैलट प्रशासन लगातार चिट्ठी लिख रहा है लेकिन अभी तक जिले का कोई जिम्मेदार अधिकारी इस पर तुरंत संज्ञान लेता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है हैलट हॉस्पिटल में अगर 34 खराब वेंटिलेटर सही हो जाए तो वह कितने कोरोना मरीजों की जान बचा सकते हैं
लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है लोग बैठ ऑक्सीजन की कमी में से दम तोड़ रहे हैं लेकिन प्रशासन की ओर से वेंटिलेटर तक नहीं सही करा जा रहे हैं कोरोना वायरस शरीर की शासन प्रणाली पर हमला करता है
कोरोना की शिकार कम से कम 20 फ़ीसदी मामलों में देखा गया है कि वायरस फेफड़ों के अंदर बैठा होता है मरीज के लिए सांस लेना ही मुश्किल हो जाता है ऐसे में जल्द से जल्द ventilator लगाने की जरूरत पड़ती है जो प्रशासन उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है दुनिया के कई विकसित देश भी इस वक्त इस समस्या से जूझ रहे हैं Kanpur Me Ventilator Na
इटली और स्पेन में डॉक्टरों को तय करना पड़ा है पढ़ रहा है कि किसे वेंटिलेटर लगाएं और किसे नहीं क्योंकि वेंटिलेटर के जरिए शरीर में ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है यह ऑक्सीजन फेफड़ों में वहां पहुंचती है जहां बीमारी के कारण तरल भर चुका होता है सुनने में आसान लगता है लेकिन यह एक बेहद पेचीदा काम है
कानपुर में बदहाल सिस्टम ने 2 दिनों के अंदर 110 कोरोना मरीजों की जान ले ली है इन मरीजों की मौत समय पर वेंटिलेटर की सुविधा ना होने ना मिलने के चलते हुई है डॉक्टर ज्योति सक्सेना का कहना है कि हॉस्पिटल में ना तो वेंटिलेटर है ऑक्सीजन और ना बेड और ना ही मेन पावर लेकिन सरकार इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है
फिरोजाबाद के हॉस्पिटल में बिजली कटने से ऑक्सीजन न मिलने पर महिला ने तोड़ा दम Kanpur Me Ventilator Na
कोरोना के खौफ के बीच ऑक्सीजन की कमी भी मरीजों की मौत का कारण बनती जा रही है 2 महिलाओं की ऑक्सीजन की कमी के चलते महिला अस्पताल में मौत हो गई बताया जा रहा है कि ऑक्सीजन की कमी के चलते महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों की हालत बिगड़ी परिजनों ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल कम होता गया ऑक्सीजन के सिलेंडरों के खत्म होने पर दो सिलेंडर से मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही थी
इसी बीच वार्ड में भर्ती महिला ने दम तोड़ दिया इसके अलावा उपचार के दौरान ऑक्सीजन लेवल गिरने से सरकारी ट्रामा सेंटर में 5 मरीजों ने दम तोड़ दिया महिलाओं की महिला वार्ड में मौत होने के बाद हंगामा हो गया इसके बाद चिकित्सक कर्मियों को लगाकर मारपीट की घटना ना हो जाए
इसीलिए तीमारदारों के गुस्से को देख कर डॉक्टर भी भाग गए काफी देर तक वार्ड में अफरा-तफरी मची रही भर्ती मरीजों को दिक्कत आए तो तीमारदार इधर-उधर दौड़ते रहे सीएमएस डॉ आलोक कुमार को मामले की जानकारी दी गई सीएमएस डॉ आलोक कुमार ने आकर ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन लगवाए तब जाकर तीमारदारों का गुस्सा शांत हुआ वहीं महिलाओं की मौत को लेकर उनके परिजनों का को समझाया गया तब जाकर वे शव लेकर घर चले गए
फिरोजाबाद संक्रमण के बीच ऑक्सीजन संकट मरीजों की जान पर भारी पड़ रहा है जिला अस्पताल ने सारी वार्ड में ऑक्सीजन खत्म होने से 6 लोगों ने दम तोड़ दिया और तीन लोगों ने ऑक्सीजन के अभाव में दम तोड़ दिया Kanpur Me Ventilator Na
परिवार जनों ने देर रात शव को घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया मृतक परिजनों का आरोप था कि सॉरी वर्ड में ऑक्सीजन खत्म होने से मरीजों की सांसें थम गई एका थाना क्षेत्र के गांव निवासी सुरजीत की हालत बिगड़ने पर परिवार जन उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए लेकिन मौके पर उसकी मौत होने के कारण परिजनों में कोहराम मच गया परिजन शव को प्राइवेट एंबुलेंस में रखकर घर ले गए वहां उसके शव का अंतिम संस्कार किया गया
यह भी पढ़ें
M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani
Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet
Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat
Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale