Wednesday, September 17, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने दी...

पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संघर्ष मोर्चा ने दी आंदलोन की चेतावनी

बलिया: पेपर लीक मामले में फर्जी तरीके से गिरफ्तार किए गए तीन पत्रकारों की रिहाई की मांग को लेकर संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले डीएम कार्यालय परिसर में पत्रकारों का चल रहा क्रमिक अनशन बृहस्पतिवार को आठवें दिन भी जारी रहा। क्रमिक अनशन पर पहुंचे पत्रकारों व सामाजिक संगठनों ने हुंकार भरते हुए निर्दोष रूप से गिरफ्तार किए तीनों पत्रकारों की रिहाई तथा भ्रष्ट डीएम व एसपी के निलंबन की मांग शासन से की। इस दौरान संयुक्त पत्रकार संघर्ष मोर्चा ने शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में 30 अप्रैल को जेल भरो आंदोलन का एलान किया है।

वरिष्ठ पत्रकार करूण सिंह सिंधु ने कहा कि बलिया के डीएम व एसपी तानाशाह हो गए हैं। इन्हें सही व गलत का एहसास नहीं हो पा रहा है। कहा कि जब तक निर्दोष तीनों पत्रकारों की रिहाई नहीं हो जाती है, तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा। इसके बाद सिंधु हम होंगे कामयाब एक दिन गाकर पत्रकारों में जोश भरने का काम किया। वरिष्ठ पत्रकार मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि जब सच को उजागर करने वाले चौथा स्तम्भ को कुचलने का काम किया जा रहा है। यह लोकतंत्र के लिए खतरा है। जिसे बागी बलिया के पत्रकार कत्तई बर्दासत नहीं करेंगे।

देश में ज्वालामुखी के रूप में फैल चुकी है

कहा कि बागी बलिया से निकली ‌चिंगारी प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में ज्वालामुखी के रूप में फैल चुकी है जो पत्रकारों के न्याय दिलाने तक लगातार जलती रहेगी। पत्रकार राणा सिंह ने कहा कि निर्दोष पत्रकारों को फर्जी तरीके से गिरफ्तार कर तानाशाह डीएम व एसपी अपनी ‌काली करतुतों को छिपाने का काम किया है। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। कहा कि निर्दोष रूप से गिरफ्तार किए गए तीनों पत्रकारों को अविलंब बिना शर्त के रिहा किया जाय और भ्रष्ट डीएम व एसपी को निलंबित किया जाय।

इस मौके पर अजय भारती, अखिलानंद तिवारी, सुधीर ओझा, रणजीत मिश्रा, मकसूदन सिंह, लवकुश सिंह, संजय तिवारी, अखिलेश यादव, मुकेश मिश्रा, राजू दुबे, सन्नी, सनंदन उपाध्याय, विक्की गुप्ता, जितेंद्र उपाध्याय, कैलासपति मिश्रा, प्रभात पांडेय, अनिल अकेला, आरएस पाठक, धनंजय तिवारी, कृष्णकांत पांडेय, विवेक जायसवाल, राजकुमार यादव, जाकिर, अरविंद पांडेय, रोशन जायसवाल, अरविंद सिंह, रत्नेश सिंह, अमित कुमार, सुनील दादा, आलोक कुमार, संजय सिंह, श्याम प्रकाश शर्मा, श्रवण कुमार पांडेय, दिनेश गुप्ता, रवि सिन्हा, आसिफ जैदी, मुशीर जैदी, मो आरिफ, संजीव कुमार बाबा, नवीन सिंह उपस्थित रहे।

Read More : गामी त्योहारों को लेकर डीएम और एसपी ने की शांति बैठक

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments