लखनऊ : स्मार्ट सिटि का नजारा ये है लखनऊ की स्मार्ट सिटि,जहां स्मार्ट सिटि बनाने का कार्य योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ये दुकानदार अपने कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए अपनी दुकानों के आगे बनाए हुए हैं पार्किंग जाम की समस्या से आए दिन लोगों को उठाना पड़ता है दिक्कत का सामना। अवैध निर्माण व अवैध तरीके से रोड पर खड़ी रहतु है गाड़ियां नहीं दिखता है। नगर निगम वाले अधिकारीयों का भी चलान नहीं काटा जाता है।
इन लोगों का चालान जहां पर योगी आदित्यनाथ जी बड़ी बड़ी इमारतों पर अपना बुलडोजर चला रहे वहीं इन रोड पर आगे बढ़ाकर जो दुकानें लगा कर 60 ,फिट रोड को 15 फिट का बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी । इन पक्की दुकानदारो ने वही वाहन चालक लोग अपनी गाड़ी को खड़ा करके लोगों की समस्या को बड़ा चले जाते हैं । वही मरीज को ले जाने वाली ऐम्बुलेंस को भी जानें का रास्ता नहीं मिलता है । नगर निगम के कान में जूं तक नहीं रेंगती,है ,आलम बाग ,चारबाग,नाका , हिंनडोला,रकाब गज, यहियागंज मोलवी गंज, अमीनाबाद,अवध हासपिटल चौक, नक्खास, लाटूश रोड,हिवेट रोड,गणैश गज ,,तमाम ऐसी जगह पर बाबा जी का बुलडोजर क्यूं नहीं चल रहा है।
अवैध निर्माण व अवैध पार्किंग
जहां आए दिन जाम की स्मिता बनी रहती है क्या खाली ऊंची इमारतों पर ही कार्यवाही कि जाती उनको गिराया जाता है। योगी आदित्यनाथ जी के स्मार्ट सिटि के समनो को ये लोग सरकार नहीं होने देगे,जितनी मेहनत से योगी आदित्यनाथ जी, स्मार्ट सिटि बना रहे हैं वहीं ये लोग,अपनी दुकानों के आगे जाम की समसिया आए दिन खड़ी करते हैं ,देखना ये है क्या अवैध तरीके से दुकानों पर भी कार्रवाई की जाती है यह नहि बीच रौडो पर खड़ी गाड़ी को भी चलान किया जाता है के नहीं नगर निगम इन लोगो पर भी अपनी कार्यवाही करती है के नहीं य,,इनको बढ़ावा देते हैं.
Read More : यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, कैसे करें आवेदन…