Monday, December 8, 2025
Homeव्यापारदिल्ली एनसीआर पर महंगाई की मार, अमूल-पराग के बाद मदर डेयरी के...

दिल्ली एनसीआर पर महंगाई की मार, अमूल-पराग के बाद मदर डेयरी के दूध भी हुए महंगे

डिजिटल डेस्क : अमूल और पराग  के बाद अब मदर डेयरी  ने भी दूध की कीमतें बढ़ा दी हैं. बढ़ी हुई कीमत 6 मार्च से प्रभावी मानी जायेगी. मदर डेयरी की ओर से शनिवार को यह जानकारी दी गयी. अमूल और पराग के दूध पहले ही महंगे हो चुके हैं.

2 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ दूध

मदर डेयरी की ओर से आज एक विज्ञप्ति जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि किसानों के अलावा ईंधन एवं दूध की पैकेजिंग में इस्तेमाल किये जाने वाले मटेरियल की कीमतों में हुई वृद्धि की वजह से मदर डेयरी को दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है. कंपनी ने कहा है कि 6 मार्च से प्रति लीटर दूध की कीमत 2 रुपये बढ़ जायेगी.

बल्क वेंडेड मिल्क का दाम बढ़कर हुआ 46 रुपये

मदर डेयरी ने कहा है कि सभी तरह के दूध की कीमतें रविवार से बदल जायेंगी. दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को अब तक बल्क वेंडेड मिल्क (टोकन मिल्क) के 1000 एमएल का पैकेट 44 रुपये में मिल रहा था. यह पैकेट अब 46 रुपये में मिलेगा.

Read More : यूक्रेन रूस युद्ध: यह हमारा आखिरी वीडियो है, अगर कुछ होता है तो भारत सरकार जिम्मेदार… सुमी में फंसे छात्र

500 एमएल अल्ट्रा प्रीमियम मिल्क अब 32 रुपये का हुआ

अल्ट्रा प्रीमियम मिल्क के 500 एमएल का पैकेट, जो अब तक 31 रुपये में मिल रहा था, अब ग्राहकों को 32 रुपये में मिलेंगे. एक लीटर के फुल क्रीम मिल्क की कीमत 57 रुपये से बढ़कर 59 रुपये हो जायेगी, जबकि 500 एमएल का पैकेट 29 रुपये की बजाय अब 30 रुपये में मिलेगी.

टोंड मिल्क का मूल्य 47 से बढ़कर 49 रुपये हुआ

टोंड मिल्क का एक लीटर का पैकेट 47 की जगह 49 रुपये में मिलेगा, तो आधा लीटर का पैक 24 रुपये की बजाय 25 रुपये में मिलेगा. एक लीटर के डबल टोंड दूध (लिव लाइट) का मूल्य 41 रुपये से बढ़कर 43 रुपये हो गया है, जबकि आधा लीटर के पैक के लिए अब 22 रुपये का भुगतान करना होगा.

गाय का दूध भी हुआ महंगा

गाय दूध की भी कीमतों में बदलाव किया गया है. एक लीटर गाय का दूध अब तक ग्राहकों को 49 रुपये में मिल जाता था, अब इसकी कीमत 51 रुपये होगी. आधा लीटर के पैक का मूल्य 25 रुपये से बढ़कर 26 रुपये हो गया है. 500 एमएल के पैक में मिलने वाला सुपर टी मिल्क 26 रुपये में मिल रहा था. इसकी कीमत अब 27 रुपये हो गयी है.

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments