अमेठी : राजेश सोनी : एक तरफ जहां प्रदेश में कार्यालय में सैकड़ों महिलाओं का डेरा अवैध कब्जा को लेकर योगी सरकार भू- माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है तो दुसरी तरफ भू- माफियायों का आतंक भी देखने को मिल रहा है। अब भू – माफियाओं का नजर कब्रिस्थान पर है । ताजा मामाला जनपद अमेठी की है । कब्रिस्तान की जमीन पर अवैध कब्जा से परेशान होकर महिलाओं ने डीएम कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। ये मामला गौरीगंज का है।
गौरतलब है की लगातार सैकड़ों शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होने का आरोप लगाया जा रहा है। जिससे साफ है कि प्रशासन सब जानकर भी अनजान है। जिसके कारन महिलाओं ने किसान नेत्री रीता सिंह की नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया।
खाली प्लाट में चहल-पहल
आरटीओ के बाहर कुर्सी-मेज पर दुकानें लगने के साथ ही पड़ोस में खाली पड़े प्लाट में फिर से बस्ते लग गए हैं। इससे प्लाट में भी चहल-पहल शुरू हो गई। जिसे गुरूवार को आरटीओ और एआरटीओ ने खाली-प्लाट में छापा मारकर खदेड़ा था लेकिन अब फिर से दलाल सक्रिय हो गए है। अमृत विचार की टीम ने जब उनके फोटो अपने कैमरे में कैद किए तो वह सामान समेटकर भागने लगे।
आरटीओ में कम दिखी भीड़
आमतौर पर रविवार की छुंट्टी के बाद अगले दिन आरटीओ में खासी भीड़ पहुंचती है लेकिन सोमवार को कम ही लोग दफ्तर पहुंचे। इस पर लोग यही कहते नजर आए कि दलालों पर रोक लगने और ठंड अधिक होने के चलते आज लोग कम आए। फीस काउंटर, फिटनेस काउंटर हो या फिर रजिस्ट्रेशन संबंधी काउंटर। सभी स्थानों पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आए। दिन भर में 100 से अधिक लोगों ने लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट दिया।
वैक्सीन लगवाने को रही होड़
आरटीओ में सोमवार को वैक्सीन लगवाने वालों की होड़ रही। लंबी लाइन में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। अधिकारियों ने बिना वैक्सीन लगे किसी भी काम करने से रोक लगा दी है। उसके बाद से ही लगातार 250 से अधिक लोग आरटीओ में लगे वैक्सीनेशन कैंप में टीका लगवाने के लिए उमड़ रहे हैं।
Read More : दूल्हे को दुल्हन से नहीं ,दहेज से प्यार, जानिए क्या है पूरा मामला