अयोध्या : प्रदेश में तेज रफ्तार की कहर थमने की नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। अयोध्या के राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 पर ये भीषण सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित होकर वैगनआर कार पेड़ से टकराई वहीं मोटरसाइकिल सवार भी वैगनआर की चपट में आ गये। इस सड़क हादसे में आधा दर्जन घायल एक की मौत हो चुका है।ये मामला रौनाही थाना के सती चौरा क्षेत्र के बराई कला के पास हादसा हुआ । सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से ईलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। बाराबंकी के रहने वाले हैं वैगनआर कार सवार।
कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। (न्यूज18 हिंदी)
घटना के बाद कार व ट्रक में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक व कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश से एक ट्रक बिहार की ओर जा रहा बताया जा रहा है। इसी बीच उसी गली में दूसरी ओर से आ रही कार को टक्कर मार कर ट्रक सड़क किनारे भोला तिवारी की बंद दुकान में जा घुसा. इससे घर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ट्रक और कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। अयोध्या में हाईवे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक डीसीएम कंटेनर में पीछे से घुस गई। हादसे में चालक बुरी तरह घायल हो गया।
घायल मां-बेटी बाल्थरी गांव निवासी विद्यावती देवी और रानी देवी हैं. दोनों की हालत गंभीर है और बेहतर इलाज के लिए इन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ट्रक और कार के चालक की तलाश कर रही है। एनएच सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लगातार उठाए जा रहे कदमों के बावजूद हादसों पर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं हो पा रहा है।
Read More : तंत्र पूजा से काबू में आएंगे नींबू के दाम, यहां काली के चरणों में दी गई इस फल की बलि

