अमेठी : राजेश सोनी : अमेठी उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आरटीआई इंफॉर्मेशन के बैनर तले लोकसभा प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में महिलाओं और गांव के लोगों ने सरकारी अधिकारियों द्वारा गांव के लोगों की समस्या को निस्तारित ना करने व पहुंच वाले लोगों से पैसे लेकर उनका काम करने के विरोध में उप जिला अधिकारी कार्यशैली के सामने विरोध प्रदर्शन किया.और गांव के गरीब लोगों के त्वरित मामले निपटाने के लिए तहसीलदार अमेठी को ज्ञापन देते हुए एप्लीकेशन दिए.
आपको बताते चले कि आर टी आई इंफॉर्मेशन के बैनर तले महिलाओं और गांव के लोगों ने अधिकारियों के कार्यशैली से नाराज लोगों ने उप जिला अधिकारी अमेठी के यहां विरोध प्रदर्शन किया और अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अगर गरीब लोग अगर थाना तहसील ब्लॉक कहीं भी जाते हैं। तो उनको वहां से भगा दिया जाता है। वही आरोप ये है। कि जो पैसा देता है। उसका काम कर दिया जाता है।
धिकारियों की कार्यशैली पर उठा सवाल
जो पैसा नही देता उसका काम नही किया जाता गरीबों कि कहीं सुनवाई नहीं होती जिसको लेकर आज हम लोग उप जिलाधिकारी के यहां अपनी बात को रखने आए हैं और ऐसे अधिकारियों कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के लिए मांग कर रहे हैं। वही मौके पर पहुंचे अमेठी तहसीलदार ने आर टी आई इंफॉर्मेशन के लोकसभा प्रभारी विजय कुमार से ज्ञापन लिया और उनके द्वारा गरीबों के शिकायती पत्र भी लिए जिसको त्वरित निपटाने के लिए आश्वासन भी दिया वही विरोध कर रही अनारा ने बताया कि हमारे जमीन के सामने अवैध कब्जा किया जा रहा है
जिसको लेकर हम अधिकारियों के पास गए लेकिन हमारी कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई वही प्रदर्शन कर रही संगीता ने बताया कि हम लोगों को ग्राम प्रधान द्वारा नरेगा में काम नहीं दिया जा रहा है। बाहर से दूसरे गांव के मजदूर बुलाकर काम कराया जा रहा है। और हम लोगो को काम नहीं दिया जा रहा है. जिसको लेकर हम लोगों ने ब्लॉक में शिकायत भी की लेकिन हम लोगों को डांट कर भगा दिया गया.
Read More : योगी आदित्यनाथ की सरकार में रास्ते पर नहीं चल पा रहा गरीब
हम लोग गरीब मजदूर महिलाएं हैं। हम लोग गढ्ढा नही खोद सकते मिट्टी ईटा गारा यह सब पहुंचाने का काम कर सकते हैं लेकिन हम लोगो की कहीं सुनवाई नहीं हो रही है जिसको लेकर आज हम लोग यहां पर प्रदर्शन कर रहे हैं