Thursday, November 21, 2024
Homeलखनऊगोसाईगंज पुलिस ने रूद्र हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर चार आरोपी...

गोसाईगंज पुलिस ने रूद्र हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर चार आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ : इरफान कुरैशी: राजधानी लखनऊ पुलिस कमिश्नर डी-के ठाकुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान में अपराधियों की धर पकड़ में थाना गोसाईगंज पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, राजधानी लखनऊ के (दक्षिणी) क्षेत्र के थाना गोसाईगंज के अन्तर्गत अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए लखनऊ पुलिस कमिश्नर द्वारा चलाय जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत आज दिनांक 22,4,2022,को मुखबिर की सूचना पर 12 घंटे के अन्दर ग्राम मरखापुर चौराहे से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चार खूनालूद लड़की के डण्डे बरामद किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा संख्या,180/22/धारा,302/34/भादवि व‌‌‌ पंजीकृत किया गया।

अभियुक्तगणों नाम 1 कुलदीप रावत 2 मुरली रावत 3 अनीता पत्नी अवधराम 4 सलोनी। गोसाईगंज थाना प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी की नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार एक के बाद सफलता प्राप्त कर रही है वहीं अपराधियों के हौसले भी पस्त हुए हैं इसी दौरान थाना प्रभारी ने बड़ी सूझबूझ के साथ अभियुक्तगण गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त। अभियुक्तों ने भागने के फिराक में लगें हुआ थे लेकिन थाना प्रभारी ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया मौके से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। मालूम हुआ कि इसी क्रम में ,डीसीपी गोपाल चौधरी, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी स्वाति चौधरी, द्वारा दिशा निर्देश पर गठित कि कई टीमें लगातार अपराधियों को धरपकड़ कर रही हैं। जिस क्रम में आज थाना गोसाईगंज प्रभारी निरीक्षक शैलेन्द्र गिरी की नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों को गिरफ्तार किए गए। अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई।

गोसाईगंज पुलिस ने रूद्र हत्याकांड के 12 घंटे के अंदर चार आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने शाम को सभी आरोपियों मुरली रावत, कुलदीप रावत के साथ ही उसकी मां अनिता और बहन सलोनी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने खून से सने चार डंडे बरामद किए।
प्रभारी निरीक्षक गोसाईंगंज शैलेंद्र गिरी के मुताबिक, रुद्र कुमार अपनी पत्नी सरिता व दो बच्चों के साथ बेगड़िया गांव में छप्पर डालकर रहता था। वह खेतिहर मजदूर था।

Read More : झालरापाटन थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, फायरिंग के मामले में फरार चल रहे हैं चारों आरोपि गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments