Friday, April 18, 2025
Homeलखनऊपूर्व आईपीएस अमिताभ ने घर के बाहर लगाया नेमप्लेट,अब लिखा जबरिया जेल

पूर्व आईपीएस अमिताभ ने घर के बाहर लगाया नेमप्लेट,अब लिखा जबरिया जेल

लखनऊ : अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बाद आज एक बार फिर पूर्व आइपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर चर्चा में आ गए हैं। इस बार पूर्व आइपीएस ने अपने घर के अपने घर के बाहर नया नेमप्लेट लगाने को लेकर चर्चा में है। इस बार अपने घर के नाम प्लेट पर जबरिया रिटायर्ड के साथ जबरिया जेल भी लिखा है ।

आपको बतादें की पर्व आईपिएस विधानसभा चुनाव से पहले भी चर्चा में आये थे । पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने  सियासत में उतरने का ऐलान भी कर दिया था। उन्होंने कहा था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जिस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे, वहां से मैं भी चुनाव मैदान में उतरूंगा। पूर्व आईपीएस ने अपनी रणनीति का भी खुलासा किया था।

Read More : सांसद और विधायक की शिकायत पर एक्शन लेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

गौरतलब है कि भ्रष्‍टाचार व सरकार की नीतियों पर लगातार अमिताभ ठाकुर सवाल उठाते रहें हैं। वहीं अनिवार्य सेवानिवृत्ति के बाद पूर्व आइपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने मोर्चा खोल रखा है। उन्होंने पिछले दिनों लखनऊ स्थित अपने आवास पर लगे नेप प्लेट पर अपने नाम के आगे ‘जबरिया रिटायर्ड’ लिख दिया था।बता दें कि गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में उत्तर प्रदेश के अमिताभ ठाकुर सहित तीन आइपीएस अफसरों को सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्त पाया गया है। तीनों अधिकारियों पर गंभीर आरोपों की बात कही गई है। अमिताभ ठाकुर आइजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर थे। अमिताभ ठाकुर के अलावा आइपीएस राजेश कृष्ण और आइपीएस राकेश शंकर को रिटायर किया गया है।

शुक्रवार को ही नई राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था

अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को ही अमिताभ ठाकुर ने अपनी राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया था। उन्होंने पार्टी का नाम ‘अधिकार सेना’ रखा है। अमिताभ ने गोरखपुर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे 21 अगस्त को गोरखपुर में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोककर हाउस अरेस्ट कर लिया था। इसके बाद उनसे कई बार इस मामले में पूछताछ भी हो चुकी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments