Tuesday, December 3, 2024
Homeउत्तर प्रदेशतमंचा लेकर घूम रही थी महिला टीचर, जानें पूरा मामला

तमंचा लेकर घूम रही थी महिला टीचर, जानें पूरा मामला

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कल एक महिला टीचर को देशी पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस की ओर से आज ये जानकारी दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की पहचान करिश्मा सिंह यादव के रूप में हुई है, जो फिरोजाबाद के एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं. पुलिस ने बताया कि, “वे कल किसी काम की वजह से मैनपुरी में थी.” पुलिस को शहर के कोतवाली इलाके में एक महिला के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलते ही “हमने सबसे पहले महिला का पता लगाया और उसको पकड़ पूछताछ की.” इस दौरान महिला टीचर की तलाशी ली गई.

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जो कि काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला कांस्टेबल टीचर की तलाशी ले रही हैं. तलाशी के दौरान नीले रंग की जींस में दिख रही महिला टीचर की जेब से 315 बोर की देसी पिस्तौल निकलती हुई दिखाई दे रही है.

Read More : भारत में लॉन्च हुआ Oppo F21 Pro , मिलेगी 8GB RAM, 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग

टीचर की जेब से पिस्तौल मिलते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने बताया की महिला टीचर करिश्मा सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है. मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं कि वे हथियार क्यों ले जा रही थी.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments