टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर के बॉस बन गए हैं। ट्विटर की कमान संभालते ही मस्क ने सबसे पहले ट्विटर के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कंपनी के कई बड़े पदों पर बैठे लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और साथ ही पहला ट्वीट भी किया। मस्क का ट्वीट काफी चर्चा में है। उन्होंने ट्वीट किया, चिड़िया आजाद गई है। उनकी इस पोस्ट का मतलब क्या हो सकता है | टेस्ला के बाद ट्विटर के बॉस बन चुके एलन मस्क एक बार फिर दुनिया की नजरों में आ गए हैं। एलन मस्क अपनी बयानबाजी और कारनामों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं। तमाम कोशिशों के बाद आखिरकार उन्होंने ट्विटर का अधिग्रहण कर लिया है।
इससे पहले उन्होंने डील को यह कहकर रोक लिया था कि ट्विटर पर कई फर्जी अकाउंट चल रहे हैं। मामला सुलझा तो अब वो ट्विटर खरीद चुके हैं। अप्रैल में सोशल मीडिया कंपनी को खरीदने के लिए पहली बोली लगाने के महीनों के बाद उन्हें यह ओहदा हासिल हुआ है | रिपोर्ट बताती हैं कि कंपनी का मालिक बनने के साथ ही एलन मस्क ने सोशल मीडिया कंपनी के चार शीर्षस्थ अधिकारियों को घर का रास्ता दिखा दिया है | इनमें भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और लीगल प्रबंधक विजय गाद्दे भी शामिल हैं |
दोनों की अधिकारियों ने कंपनी के सेन फ्रांसिस्को स्थित मुख्यालय को छोड़ दिया है | भारतीय मूल के पराग अग्रवाल बीते साल दिसंबर 2021 में ही ट्विटर के सीईओ बने थे। उन्होंने करीब 10 साल पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर ट्विटर ज्वाइन किया था और 2017 में वह कंपनी के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बन गए थे। ट्विटर को खरीदने के लिए मस्क ने 44 बिलियन डॉलर का सौदा पूरा किया |
मस्क का पहला ट्वीट चिड़िया आजाद हो गई
ट्विटर डील पूरी होने के बाद मस्क ने पहला ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि चिड़िया आजाद हो गई है। बता दें, ट्विटर को लेकर मस्क कई बार कह चुके हैं कि वे एक ऐसा प्लेटफॉर्म चाहते हैं, जिस पर सभी सोच वाले लोग स्वतंत्र रूप से अपने विचारों को रख सकें।
फ्री स्पीच की क्यों हो रही बात
जनवरी में जब मस्क ने ट्विटर में हिस्सेदारी बढ़ाई शुरू की थी तब से मस्क लगातार ट्विटर की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे थे | वो बार बार ट्विटर के द्वारा अकाउंट पर बैन लगाने और ट्विटर पर रोक लगाने के नियमों की आलोचना कर रहे थे | उन्होने कहा था कि वो ट्विटर में फ्री स्पीच को बढ़ावा देना चाहते हैं लेकिन मौजूदा मैनेजमेंट इसमें सफल नहीं हो रहा है | ट्विटर को खरीदने को लेकर दिए गए तर्क में सबसे बड़ा कार्यशैली को लेकर था और मस्क ने साफ किया था कि वो इसमें बड़े बदलाव लाएंगे | यही वजह है कि आज की ट्विट में उन्होने ट्विटर को फ्री करने की बाद कही है |
पराग अग्रवाल समेत शीर्ष अधिकारी थे मस्क निशाने पर
पराग अग्रवाल, नेड सेगल, विजया गाड्डे समेत ट्विटर के शीर्ष अधिकारी एलन मस्क के लंबे समय से निशाने पर थे। इनके व मस्क के बीच ट्विटर के अधिग्रहण के पहले से तनातनी व जुबानी जंग जारी थी। इसलिए मस्क ने इस सोशल मीडिया साइट का अधिग्रहण करते ही सबसे पहले इनकी छुट्टी की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जब ट्विटर के साथ एलन मस्क की डील पूरी हुई, तब सीईओ पराग अग्रवाल और सेगल ट्विटर के कार्यालय में ही थे। कुछ ही देर में उन्हें ट्विटर मुख्यालय से बाहर निकाल दिया गया।
पहले ही दिन ट्रंप का फर्जी ट्वीट जारी, जताया खेद
मस्क द्वारा अधिग्रहण किए जाने के बाद पहले ही दिन ट्विटर को खेद जताना पड़ा। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक फर्जी ट्वीट जारी हो गया। इसमें ट्रंप द्वारा मस्क को ट्विटर के अधिग्रहण पर बधाई दी गई थी। गलती पकड़ में आते ही ट्विटर ने बयान जारी कर कहा कि यह फर्जी बयान है, इसके लिए हमें खेद है।
read more : भड़काऊ भाषण मामले में आजम खान को 3 साल की जेल, विधायकी का भी जाना तय
[…] read more : एलन मस्क बने ट्विटर के बॉस पराग अग्रवा… […]