Tuesday, September 16, 2025
Homeदेशएक प्यार ऐसा भी: गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में गांव की...

एक प्यार ऐसा भी: गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में गांव की लाइट काट देता इलेक्ट्रीशियन

डिजिटल डेस्क  : प्यार के किस्से तो आपने बहुत सुने होंगे,लेकिन आज हम आपको ऐसे आशिक की कहानी बताने जा रहे, जिसके चक्कर में रात-रातभर पूरा गांव परेशान रहने लगा। उन्होंने जब पूरा मजरा समझा तो उनके होश उड़ गए। साथ ही छोटे से गांव की लव स्टोरी नेशनल न्यूज बन गई। क प्यार ऐसा भी गर्लफ्रेंड से मिलने के चक्कर में गांव की लाइट काट देता इलेक्ट्रीशियन

प्रेमिका से मिलने जाता था इलेक्ट्रीशियन

बिहार के पूर्णिया जिले के गणेशपुर गांव में एक इलेक्ट्रीशियन अपनी प्रेमिका से मिलने के चक्कर में रात को लाइट काट देता था। शुरू में लोगों ने इसे सामान्य प्रक्रिया समझी, लेकिन कई दिनों तक ऐसे होने पर ग्रामीण पड़ताल में जुट गए। जिस पर पता चला कि आसपास के गांवों में लाइट तो रहती है, लेकिन उनके गांव में शाम को दो-तीन घंटे के लिए लाइट कट जाती है।

प्राइमरी स्कूल में इश्क लड़ाते मिला

कुछ दिनों बाद गणेशपुर के ग्रामीणों को ये भी पता चला कि इलेक्ट्रीशियन इश्क लड़ाने के लिए लाइट काटता है, ऐसे में उन्होंने उसे रंगे हाथ पकड़ने की योजना बनाई। हाल ही में जब गांव की लाइट कटी तो सभी ग्रामीण इलेक्ट्रीशियन की तलाश में जुट गए। कुछ देर बाद वो प्राइमरी स्कूल में अपनी प्रेमिका के साथ पकड़ा गया।

मुंडन करवाकर गांव में घुमाया

ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान पर उन्होंने उसे पकड़कर उसका मुंडन करवा दिया और फिर गांव में घुमाया। बाद में उसने स्वीकार किया कि जब वो अपनी प्रेमिका से मिलना चाहता तो वो लाइट काट देता, ताकि अंधेरे में वो रोमांस कर सके। बाद में सरपंच और ग्रामीणों की मौजूदगी में उसकी शादी उसी लड़की से करवा दी गई।

Read More : दो बाइकों की जोरदार टक्कर, दो छात्र सहित तीन गम्भीर रूप से घायल

अब सुधरे हालात

स्थानीय थाना प्रभारी विकास कुमार आजाद ने कहा कि उन्हें घटना की जानकारी थी लेकिन अभी तक मामले में किसी ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। मामले में एक ग्रामीण ने कहा कि वो बिजली कटौती से परेशान हो गए थे। गर्मी के दिनों में भी शाम को तीन-चार घंटे लाइट गायब रहती, जब से इलेक्ट्रीशियन की शादी हुई है, तब से शाम को बत्ती गुल होनी बंद हो गई।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments