Wednesday, April 9, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएक तरफा प्रेम के चलते सनकी प्रेमी ने काटी प्रेमिका के हाथों...

एक तरफा प्रेम के चलते सनकी प्रेमी ने काटी प्रेमिका के हाथों की उंगलियां

 रामपुर : सुरेश कुमार : अपनी महबूबा के हाथों को मेंहदी के लाल रंग में रचा हुआ देखना हर किसी आशिक का सपना होता है लेकिन क्या कोई आशिक अपनी महबूबा के हाथों को खून से लाल देखना चाहेगा। इसका जवाब शायद नहीं मिलेगा मगर एक सिरफिरे आशिक ने अपनी महबूबा की उंगलियों को काट देने की घटना को अंजाम दिया है। यह अजीबोगरीब घटना उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में घटी है । जहां पर एक आशिक ने अपने एक तरफा प्रेम के चलते अपनी महबूबा के दोनों हाथों की उंगलियां काट डाली है । पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं आरोपी के खिलाफ थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई गई है।

अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज 

जनपद रामपुर के थाना सिविल लाइंस अंतर्गत एक हॉस्पिटल में युवती जॉब करती थी यहीं पर धीरेंद्र यादव नाम का एक युवक भी उसी की तरह काम करता है धीरे धीरे समय गुजरता गया और धीरेंद्र के मन में युवती का एक तरफा प्रेम उमड़ने लगा कुछ दिन के बाद उसने युवती के सामने शादी का प्रस्ताव रखा लेकिन जब उसके शादीशुदा एवं तीन बच्चों के पिता होने की बात सबके सामने आई तो युवती ने उसका यह प्रस्ताव ठुकरा दिया

इसी बात से धीरेंद्र नाराज हो गया और उसके मन में युवती से बदला लेने के मंसूबे पलने लगे जिसका नतीजा यह हुआ कि वह 2 दिन पहले अपने तीन साथियों के साथ युवती के घर आ धमका जहां पर उसने पहले तो उसको अगवा करने का प्रयास किया लेकिन लगातार विरोध के चलते अंत में उसने किसी धारदार हथियार से युवती के दोनों हाथों की उंगलियां काट दी और मौके से साथियों के संग फरार हो गया इधर घटना के बाद वहां पर हंगामा मच गया पीड़िता को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है वही घटना की रिपोर्ट अभियुक्तों के खिलाफ थाने में दर्ज कराई गई है।

क्या है पुरा मामला?

पीड़िता प्रियंका सक्सेना के मुताबिक जनता हॉस्पिटल में काम करती थी और वहां पर यह भी काम करता था 25 नवंबर से मैंने जॉइनिंग किया था ज्वाला नगर में, तो यह आगापुर का रहने वाला है लड़का और यह मुझसे प्यार करता है यह कह रहा था और इसकी बीवी की इससे लड़ाई हुई थी तो इसकी बीवी ने f.i.r. लिखवाई थी कि इनका प्रेम प्रसंग चल रहा है मगर ऐसी कोई भी बात नहीं है यह अपनी बीवी को धमकी देता और मारता पीटता था

फिर उन्होंने f.i.r. लिखवाई हम दोनों के नाम इसकी बीवी ने, फिर मैंने अपने बयान दिया वहां पर रिपोर्ट करवाई तो, फिर उसको पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसकी बीवी ने उसको छुड़वा लिया।यह कहता था कि मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं और पहले से इसकी शादी हो रखी है यह 3 बच्चों का बाप है मैंने मना कर दिया कल शाम 7 बजे मेरे घर आया कुंडी खटखटाई तो मैंने खोला तो इसने पीछे से मुझे मार दीया मेरा सिर फूट गया खून खून हो गया और फिर दोनों हाथ काट दिए और मुझे खींच कर ले गया। में ये चाहती हूं इसको जेल हो जाए इसके ऊपर कार्यवाही की जाए.

Read More : साधु के अदंर छिपा था शैतान, 12वीं फेल सनकी बन गया महंत और फिर..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments