Friday, November 22, 2024
Homeउत्तर प्रदेशभारी बारिश के मद्देनज़र जिला प्रशासन अलर्ट मोड,12वी तक स्कूलो में अवकाश...

भारी बारिश के मद्देनज़र जिला प्रशासन अलर्ट मोड,12वी तक स्कूलो में अवकाश आज 

लखनऊ में रात से लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी बीच यूपी, जहां अब तक बारिश की दरकार महसूस की जा रही थी | वहां कई जगह भारी बारिश से हाल बेहाल हो गए हैं। कुछ जगह बारिश से जमीन का जलस्तर बढ़ा, नदियों और तालाबों में पानी आया। वहीं यूपी की राजधानी में भारी बारिश से हालात इतने खराब हो गए हैं कि कलेक्‍ट्रेट से लेकर वीआईपी सड़कों तक पर पानी भर गया है। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने शुक्रवार 16 सितंबर को लखनऊ के सारे स्‍कूल बंद रखने का आदेश दिया है।

जिला प्रशासन ने शुक्रवार तड़के जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 12वी तक के सभी सरकारी, अर्द्ध-सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलो में अवकाश रखने का निर्देश जारी किया गया है। लखनऊ जिला प्रशासन द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, यह आदेश शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के स्कूलों के लिए है। सभी स्कूल प्रबंधनों को आदेश प्रेषित कर दिया गया है, जिससे वे विद्यार्थियों के अभिभावकों को समय पर सूचित कर सकें। डीएम सूर्यपाल गंगवार ने लोगों को भीड़ वाली जगहों पर ना जाने की सलाह दी है। एडवाइजरी के साथ ही किसी विषम परिस्थिति में मदद पाने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। इमरजेंसी सेवाओं के दफ्तर रहेंगे |

डीएम सूर्यपाल गंगवार का निर्देश है कि सभी सरकारी तथा इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय खुले रहेंगे। प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष और सक्षम अधिकारियों को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के सम्बन्ध मे निर्णय लेने के लिए कहा गया है।

यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

इसी बीच राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर रोड, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, बदायूं और जालौन में गरज-चमक के साथ तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरदोई, फरुर्खाबाद, कन्नौज, कासगंज, एटा, मैनपुरी, शहजहांपुर और आसपास के जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

प्रशासन की एडवाइजरी –

1) 17 सितम्बर तक भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गयी है, ऐसे में सभी लोग पूरी सावधानी बरतें। पुराने जर्जर भवनों       से सावधान रहें। अत्यंत आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले।

2)  भीड़ भाड़ वाले व ट्रैफिक जाम वाले क्षेत्रों में जाने से बचे।

3)  खुले सीवर, बिजली के तार व खम्भों से बच कर रहें।

4)  किसी भी सिविक समस्या यथा जल भराव, पेड़ गिरने पर कंट्रोल रूम में सूचना दें।

नगर निगम कंट्रोल रूम नम्बर

   9151055671
   9151055672
   9151055673

   Toll free  1533

–  बिजली न आ रही हो तो हेल्पलाइन नम्बर 1912 पर कॉल करें।

–  पीने के पानी को उबाल कर पियें, नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से ब्लीचिंग पाउडर एवं क्लोरीन की गोलियां प्राप्त कर लें।

–  किसी भी चिकित्सीय आपातकाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, लखनऊ कंट्रोल रूम 0522 2622080 पर सम्पर्क       करें।

–  अन्य किसी समस्या पर इंट्रीग्रेटेड कंट्रोल कमाण्ड सेंटर के नम्बर
0522 4523000 पर समस्या दर्ज कराए।

–   समस्त राजकीय चिकित्सालय, PHC & CHC. सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर रहें। ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली       के झटके एवं जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था अपने चिकित्सालयों पर सुनिश्चित कर लें। आकस्मिक सेवाओं में      तैनात अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहें। औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी         सुनिश्चित कर ली जाए।

read more :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समरकंद में एससीओ शिखर सम्मेलन में की शिरकत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments