Wednesday, July 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में धर्म परिवर्तन का गंदा खेल, पत्नी और साली को भगा...

लखनऊ में धर्म परिवर्तन का गंदा खेल, पत्नी और साली को भगा ले गया युवक

यूपी की राजधानी लखनऊ में धर्म परिवर्तन का गंदा खेल खेलने वाले एक शख्स का पता लगा है। मामला मड़ियाव का है। लखनऊ में मड़ियांव निवासी एक निजी कंपनी कर्मी से उसके परिचित मौलाना सलमान ने दोस्ती बढ़ाई, विश्वास जीता। उसकी अनुपस्थिति में घर आने जाने लगा। इस बीच दोस्त की पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देने लगा, कलमा पढ़ाकर धर्मांतरण भी करा दिया। इसके बाद पत्नी, साली और पांच साल की बेटी लेकर फरार हो गया। यह आरोप लगाते हुए निजी कंपनी कर्मी ने मौलाना सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने चारों की तलाश में दो टीमें गठित की हैं।

पीड़ित निजी कंपनी का कर्मी

पीड़ित के मुताबिक वह निजी कंपनी कर्मी है। कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात सीतापुर सिधौली के जयरामपुर में रहने वाले सलमान शेख से हुई थी। दोस्ती बढ़ी तो वह घर भी आने-जाने लगा। पीड़ित के मुताबिक कई बार तो जब वह काम पर होता था तब भी सलमान घर आकर घंटों बैठा रहता था। सलमान के घर आने के कारण पत्नी और साली का रवैया बदल गया। वह पूजा पाठ में मन नहीं लगाती थी। वह अकसर इस्लामिक बाते करती थी। कलमा पढ़ती थी। विरोध पर वह झगड़ने लगती थी।

यह रवैया देखकर सलमान को घर आने से रोका। पीड़ित के मुताबिक सलमान घर आकर पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देता था। एक हफ्ते पहले काम पर से घर लौटा तो पत्नी, साली और बेटी नहीं थी। अलमारी खुली पड़ी थी। बक्सों का सामान बाहर पड़ा था। अलमारी में रखे जेवर और नकदी गायब थी। पत्नी, साली और सलमान को फोन किया तो वह स्विच ऑफ। मोहल्ले वालों से पूछा तो पता चला कि सलमान के साथ वह जाते दिखी थी। इसके बाद मड़ियांव थाने में तहरीर दी।

धर्म परिवर्तन कराकर अपने साथ ले गया

पीड़ित के मुताबिक, सलमान पत्नी, साली और बेटी का धर्म परिवर्तन कराकर उन्हें अपने साथ ले गया। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सलमान के अलावा दोनों महिलाओं और बच्ची की तलाश की जा रही है। सर्विलांस समेत दो टीमें लगाई गई हैं।दरगाह और मजारों पर ले जाकर करता था माइंडवाशपीड़ित का आरोप है की उसकी अनुपस्थिति में जब सलमान घर आता था। तो वह पत्नी, साली और बेटी को दरगाह और मजारों पर ले जाता था। सलमान पत्नी और साली को इस्लामिक शिक्षा देने के मजार और दरगाह पर ले जाकर उनका माइंडवाश करता था। इस लिए वह घर लौटने पर भी पूजा पाठ में मन नहीं लाती और नमाज, दरगाह और मजारों की बात करती थी। कई बार डांटा तो वह नाराज हो जाती थी।

सामने आया था छांगुर बाबा का मामला

छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन को एटीएस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था। उस पर आरोप है कि उसने लालच देकर बड़ी संख्या में लोगों का अवैध धर्मांतरण कराया है। छांगुर बाबा लव जिहाद बिग्रेड चला रहा था। छांगुर ने रशीद नाम के शख्स को लव जिहाद बिग्रेड का कमांडर बनाया था। रशीद छांगुर का गाजी था। छांगुर उसे गाजी कहकर ही बुलाता था। रशीद धर्मांतरण के लिए गाजी का काम कर रहा था।

सीएम योगी का भी बयान आया था सामने

इस बाबा को लेकर सीएम योगी का भी बयान सामने आया था। सीएम योगी ने कहा था कि आपने देखा होगा किस प्रकार की साजिशें हो रही हैं। अभी बलरामपुर में हम लोगों ने बड़ी कार्रवाई को आगे बढ़ाया। आपने देखा होगा, उसने रेट तय किए, धर्मांतरण के कार्यक्रम को कैसे आगे बढ़ाना है। हिंदुओं में, ब्राह्मणों में, क्षत्रियों में, सिखों में, ओबीसी जातियों में, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों में, लोगों को कैसे धर्मांतरण करना है। सबके रेट उसने तय किए हुए थे।

विदेशों से धनराशि आ रही थीं। वही अब इस मामले में पुलिस की एक टीम सलमान के सीतापुर स्थित घर पर पहुंची। वहां उसके परिवारीजनों और रिश्तेदारों से बातचीत कर ब्योरा जुटा रही है। इस संबंध में पुलिस सलमान और उनके परिवारीजनों का छांगुर व धर्मांतरण गिरोह का कनेक्शन भी खंगाल रही है।

read more :  कैसे दोस्त से जानी दुश्मन बना शेरू ? जानें कहानी चंदन मिश्रा की

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments