Friday, April 4, 2025
Homeविदेशसीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान हुआ क्रैश ? रडार से...

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान हुआ क्रैश ? रडार से था गायब

सीरिया में जारी राजनीतिक संकट के बीच बड़ी खबर सामने आई है। जिसमे दावा किया जा रहा है कि सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का विमान क्रैश हो गया है। कहा जा रहा है कि उनका विमान आसमान में 500 मीटर ऊपर क्रैश हुआ, जिसका मलबा भी बरामद हो गया। क्रैश होने से पहले विमान रडार से गायब हो गया था।

विद्रोहियों ने विमान को मार गिराया 

सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद सीरिया छोड़ कर भाग गए हैं। उम्मीद जताई जा रही थी कि वह रूस या ईरान में पनाह ले सकते हैं, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं है। राष्ट्रपति का विमान भी रडार बाहर है। इन्हीं खबरों के बीच एक सोर्स ने राष्ट्रपति की प्लेन क्रैश में मौत का दावा किया है। सीरिया से भागने बाद उनका प्लेन किसी जगह पर क्रैश हो गया है। फ्लाइट राडार के डेटा के मुताबिक असद के विमान ने अचानक यू-टर्न लिया और गायब हो गया। वही इस तरह के दावे भी किए जा रहे हैं कि विद्रोहियों ने असद के विमान को मार गिराया है।

https://x.com/khaledmahmoued1

सीरिया में लगातार आगे बढ़ रहे हैं विद्रोही

वही सीरिया में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विद्रोहियों ने सीरिया के तीन बड़े शहरों पर कब्जा कर लिया है, इनमें अलेप्पो, होम्स और दारा शहर शामिल हैं। विद्रोहियों ने होम्स में बनी राष्ट्रपति बशर अल-असद के पिता की प्रतिमा को भी तोड़ दिया। सीरिया की सेना शहरों, कस्बों और गांवों में लोगों को सुरक्षा देने में नाकाम रही है।

पीएम जलाली ने किया बड़ा ऐलान

इस बीच सीरिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गाजी जलाली ने कहा है कि वह शासन शांतिपूर्ण तरीके से विपक्ष को सौंपने को तैयार हैं। जलाली ने कहा, ‘‘मैं अपने आवास पर ही हूं और कहीं नहीं गया हूं और यह इसलिए क्योंकि मुझे अपने देश से प्रेम है।’’ उन्होंने कहा कि वह काम करने के लिए अपने कार्यालय जाएंगे साथ ही उन्होंने सीरियाई नागरिकों से सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान ना पहुंचाने का आग्रह किया है।

कैदियों को किया आजाद

विद्रोहियों ने देश भर की तमाम जेलों से सभी कैदियों की रिहा कर दिया है। विद्रोहियों ने सरेंडर करने वाले सैनिकों के साथ बुरा व्यवहार न करने और सबको साथ लेकर सीरिया में नए सरकार के गठन की बात कही है। वहीं दमिश्क में कब्जे के बाद विद्रोहियों ने ये भी कहा है कि वह अभी कुर्द लड़ाकों से देश के नॉर्थ में लड़ रहे हैं।

read more : संसद में मिले नोटों की गड्डी, जांच कर लो पर किसी का नाम न लो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments