Thursday, July 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसंगीत सोम का बयान आया सामने ,बोले-92 में बाबरी और 22 में...

संगीत सोम का बयान आया सामने ,बोले-92 में बाबरी और 22 में ज्ञानवापी की बारी

डिजिटल डेस्क : ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे और वीडियोग्राफी के बीच भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम का विवादित बयान सामने आया है। संगीत सोम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी, 92 में बाबरी और 22 में ज्ञानवापी की बारी है। मुसलमान आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद खड़ी की थी, उसे वापस लेने का समय आ गया है।

125

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे और वीडियोग्राफी के बीच भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम का विवादित बयान सामने आया है। संगीत सोम ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘औरंगजेब जैसे लोगों ने ज्ञानवापी मस्जिद बनवा दी, 92 में बाबरी और 22 में ज्ञानवापी की बारी है। मुसलमान आक्रांताओं ने मंदिर को तोड़कर जो मस्जिद खड़ी की थी, उसे वापस लेने का समय आ गया है।

संगीत सोम ने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया बयान

बता दें, संगीत सोम ने यह बयान अपने फेसबुक पेज पर पोस्‍ट भी किया है. बताया जा रहा है कि इसके पहले संगीत सोम ने मेरठ के ज्‍वालागढ़ चौराहे पर आयोजित महाराणा प्रताप के जयंती समारोह में ऐसा ही बयान दिया था. सोमवार शाम जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने एक तरफ दिल्ली सरकार को जामकर कोसा तो वहीं दूसरी तरफ ज्ञानवापी मस्जिद पर भी हमला बोला. उन्होंने दावा किया है कि मस्जिद की हकीकत रामलला जन्मभूमि की तरह छिपाई गई है.

ज्ञानवापी का मामला सियासी कर हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा: अरशद गौरा

उधर, इस बयान पर जामा मस्जिद के इमाम अरशद गौरा ने कहा कि इसे सब लोग समझते हैं यह एक सियासी मामला है और यह सियासत में ले जाकर हिंदू-मुस्लिम कर रहे हैं जो बहुत गलत है. मैं देश के बड़े नेता जो देश को चलाने वाले हैं उनसे यही आग्रह करूंगा कि इन सब चीजों की ओर ध्यान न देकर देश की तरक्की की ओर ध्यान दें. हम यह चाहते हैं कि देश बहुत आगे जाए और उससे भी आगे जाए. ज्ञानवापी मामले पर कहा कि भारत के संविधान में लिखा है कि जो 47 से पहले जैसा है उसे ना छेड़ा जाए और उस पर अब कुछ भी करना सही नहीं है.

Read More:सिर धड़ से अलग, अधजली लाशें, इलाके में सनसनी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments