Friday, September 20, 2024
Homeदेशपेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का हल्लाबोल

पेट्रोल-डीजल और CNG की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का हल्लाबोल

नई दिल्ली : देश में महंगाई का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ रहा है| पिछले 14 दिनों में आज 12वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है |

वहीं सीएनजी भी 2.5 रुपये महंगी हो गई है इस बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल भी जारी है कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए सोमवार को एक ट्वीट किया है |

उन्होंने कहा है कि भाजपा को वोट मतलब ‘महंगाई को मैंडेट’|

Read More: यूपी का बजट विधानसभा में पेश

सुरजेवाला ने ट्विटर पर लिखा, “मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है! फ्यूल लूट की नई किस्त| आज सुबह भी पेट्रोल और डीजल 40 पैसे प्रति लीटर| CNG भी 2.50 रुपये प्रति किलो महंगा हुआ|14 दिन में पेट्रोल डीजल की कीमत 8.40 रुपये बढ़ी| 25 दिन में सीएनजी के दाम 11.07 रुपये बढ़े| भाजपा को वोट मतलब ‘महंगाई को मैंडेट’?”

Read More: अतीक अहमद के गुर्गों ने मांगा 20 लाख का गुंडा टैक्स, असरफ समेत आधा दर्जन पर मुकदमा

बीजेपी को वोट मतलब ‘महंगाई को मैंडेट’?: ईंधन के दामों में हुई वृद्धि पर सुरजेवाला

देशभर में सोमवार को ईंधन के दामों में हुई वृद्धि को लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “मोदी सरकार में अब हर सुबह उमंग नहीं, बल्कि महंगाई की उदासी लेकर आती है!… बीजेपी को वोट मतलब ‘महंगाई को मैंडेट’?” वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “सरकार को… एहसास नहीं है कि देश महंगाई से जूझ रहा है। यह मुद्दा सदन में उठाएंगे।

14 दिनों में 12 बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

बता दें कि 14 दिनों में 12 बार पेट्रोल-डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. कुल मिलाकर ये 8.40 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में हुई बढ़ोतरी को इसके पीछे का कारण बताया जा रहा है.

Read More : चीन में कोरोना से हाहाकार, शंघाई की 2.6 करोड़ आबादी का होगा कोविड टेस्ट

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments