रामपुर : सुरेश कुमार : उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर स्थित नेशनल हाईवे 24 पर दो ट्रक अनियंत्रित होकर भिड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों मैं आग लग गई और देखते ही देखते दोनों ट्रक आग का गोला बन गए। काफी देर तक यह घटना घटती रही। जैसे ही इसकी सूचना फायर सर्विस विभाग को पहुंची तो दमकल की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया। लेकिन इस घटना में दोनों ट्रक तब तक जलकर राख हो चुके थे… आइए दिखाते हैं क्या है पूरा मामला…
रामपुर के थाना सिविल लाइंस अंतर्गत कोसी पुल के निकट नेशनल हाईवे 24 पर दो ट्रक अनियंत्रित होकर भिड़ गए। जिसके बाद आग लग गई घटना इतनी जबरदस्त थी की ट्रैफिक जाम हो गया और चारों ओर हाहाकार मच गया आग लगने की सूचना फायर सर्विस विभाग को दी गई जिसके बाद दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर धूं धूं कर जल रहे ट्रकों पर पानी की बौछार की। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन ट्रक पूरी तरह से राख के ढेर में तब्दील हो चुके थे। गनीमत यह रही की दोनों ट्रकों में सवार चालक एवं क्लीनर किसी तरह से बचकर निकलने में कामयाब हो गए.
Read More : इटावा में डंपर-पिकअप की टक्कर में बाप-बेटे की मौत, 7 घायल
सीएफओ रामपुर अंकुश मित्तल के मुताबिक
करीब डेढ़ घंटे पहले की सूचना मिली थी कि दो ट्रक आमने-सामने भिड़ने से उसमें आग लग गई है तो मौके पर जैसे ही गाड़ी को रवाना किया तो पता लगा कि आग काफी भयावह है तो उसको देखते हुए 4 गाड़ियों को एक साथ बुलाया दो गाड़ी पुलिस लाइन से और एक गाड़ी बिलासपुर से तो चारों गाड़ियां आग बुझा रही हैं चुकी एक गाड़ी में बांस है और दूसरी गाड़ी में भी टाइल्स वगैरह है और उसके डीजल टैंक में आग लग चुकी है तो उसमें फोम डाल कर आग को बुझा दिया है और आग अभी कुछ देर में बुझ जाएगी।
आग पूरी तरह से बुझाने के बाद उसमें सर्च लगाया जाएगा देखा जाएगा कि इसमें किसी तरह की कोई कैजुअल्टी है या नहीं अभी कहना स्पष्ट नहीं है। यह आगापुर बॉर्डर से रिवर साइड इन से बरेली की तरफ जाते हैं आधा किलोमीटर बाद मेन रोड पर ही हैं।