बहराइच : तहसील कैसरगंज अन्तर्गत ग्राम बीबीपुर परगना फखरपुर निवासिनी श्रीमती कमला देवी पत्नी छैल बिहारी पुत्री गुरू प्रसाद द्वारा जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के समक्ष इस आशय का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया गया कि उसके द्वारा वर्ष 1972 में बैनामे से प्राप्त भूमि में फरियादी का नाम कमली देवी अंकित है। जबकि आवेदिका के आधार, बैंक पासबुक व अन्य अभिलेखों में उसका सही नाम कमला देवी अंकित है। उसके द्वारा तमाम प्रयास किये जाने के बावजूद उसका नाम दुरूस्त नहीं हो पा रहा है।प्रार्थिनी कमला देवी के प्रार्थना पत्र का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम डॉ. चन्द्र द्वारा उप जिलाधिकारी कैसरगंज को निर्देश दिया गया कि तत्काल लिपिकीय त्रुटि का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी के आदेशों के परिणाम स्वरूप मात्र कुछ घण्टों में ही फरियादी का नाम ही दुयस्त नहीं हुआ बल्कि जिलाधिकारी ने अपने कक्ष में स्वयं अपने हाथों से फरियादी को उद्धरण खतौनी भी उपलब्ध करा दी गयी। जिलाधिकारी ने बताया कि उद्धरण खतौनी में नाम दुरूस्त हो जाने से फरियादी को किसान सम्मान निधि सहित अन्य शासकीय योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। डीएम ने एसडीएम कैसरगंज को यह भी निर्देश दिया है कि ऐसे दूसरे प्रकरणों में तत्काल मांग दुरूस्तगी की कार्यवाही करते हुए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई भी करे।
डीएसओ श्री सिंह ने क्या बताया जानिए?
जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि शासन व जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र के निर्देश पर नगर पालिका परिषद बहराइच अन्तर्गत संचालित मेसर्स बहराइच पेट्रोलियम, केडीसी बहराइच तथा मेसर्स माँ भगवती फीलिंग स्टेशन, पानी टंकी चौराहा, बहराइच स्थित डीजल/पेट्रोल पम्पों की रेण्डम आधार पर नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय की अध्यक्षता में गठित टीम द्वारा जॉच की गयी।
जॉच दल में पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी, जिला पूर्ति अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, जिला समन्वयक ऑयल कम्पनी, डिस्पेन्सिंग यूनिट के निर्माता (ओईएम) के प्रतिनिधि तथा पुलिस बल मौजूद रहा।डीएसओ श्री सिंह ने बताया कि संयुक्त टीम द्वारा की गयी आकस्मिक जॉच के दौरान पम्पों पर पेयजल व्यवस्था प्रसाधन व्यवस्था अग्निशमन यंत्र एवं कार्बनडाइआक्साइड यंत्र की व्यवस्था पायी गयी तथा पम्पों पर स्थापित टैंकों की डेंसिटी भी अनुमन्य सीमा के अन्तर्गत पायी गयी। निरीक्षण के दौरान पम्पों पर डीजल तथा पेट्रोल का स्टॉक सही पाया गया तथा पम्पों पर स्थापित डिस्पेंसिंग यूनिट भी जॉच में सही पायी गयी/
Read More : रोजगार मेले के माध्यम से लाभान्वित हुए 142 बेरोजगार